Aligarh News: अलीगढ़ में पंचायत उपचुनाव हो रहा है. दो ग्राम प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए रविवार को 98 महिला- पुरुषों ने पर्चा भरा है. अब 21 दिसंबर को मतदान होगा.
अलीगढ़ के अकराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कठैरा, लोधा ब्लाक की ग्राम पंचायत भगवानपुर में प्रधान पद लंबे समय से खाली था. ग्राम पंचायत सदस्य के भी 91 पद खाली थे. अकराबाद में 9, अतरौली में 24, इगलास में 8, खैर में 2, गंगीरी में 11, गौंडा में 8, चंडौस में 1, जवां में 1, टप्पल में 11, धनीपुर में 12, बिजौली में 5, लोधा में 7 ग्राम पंचायत सदस्य के पद खाली थे. 2 ग्राम प्रधान के लिए 7 और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 91 ही पर्चे भरे गए.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में हुआ सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 495 जोड़ों ने लिए सात फेरे
दो ग्राम प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 98 महिला-पुरुषों ने पर्चा भरा. इनमें से 77 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुनना तय है. सात पंचायत सदस्य के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ. अब 2 ग्राम प्रधान और 6 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना तय है. ग्राम प्रधान कठेरा के लिए 3 और भगवानपुर के लिए 4 पर्चे भरे. अकराबाद के लिए 9, लोधा के लिए 7, अतरौली के लिए 16, इगलास के लिए 8, खैर के लिए 2, गंगीरी के लिए 4, गौंडा के लिए 8, चंडोस के लिए 1, जवां के लिए 1, टप्पल के लिए 18, धनीपुर के लिए 12, बिजौली के लिए 5 नामांकन हुए.
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी. इसी दिन चुनाव चिह्न मिलेंगे. 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़