14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: ऑल इंडिया ईपीसीएच टी-20 में खेलेगी अलीगढ़ एक्सपोर्टर्स की टीम, यह होगा नाम

देश में पहली बार निर्यातकों के लिए इस तरह का अंतरनिर्यातक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इसमें अलीगढ़ की टीम भी खेलेगी.

Aligarh News: आगामी 17 दिसंबर से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बाल पार्क में आयोजित ऑल इंडिया ईपीसीएच टी-20 में अलीगढ़ के एक्सपोर्टर्स की टीम अलीगढ़ पैंथर की टीम भी खेलेगी. देश में पहली बार निर्यातकों के लिए इस तरह का अंतरनिर्यातक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. अलीगढ़ पैंथर की टीम व टीम प्रबंधन के सदस्यों का चयन हो गया है.

देश में पहली बार ऐसे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें केवल देश के निर्यातक ही खेलेंगे. एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स व फिटनेस एंड स्पोर्ट्स कमेटी आगामी 17 दिसंबर से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बाल पार्क में आयाजित ऑल इंडिया ईपीसीएच टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट करा रही है. इसमें अलीगढ़ पैंथर सहित देशभर से 8 टीम खेलेंगी.

Also Read: Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प

टी-20 में अलीगढ़ के निर्यातकों की टीम अलीगढ़ पैंथर 17 दिसंबर को पहला मैच पानीपत थ्रेसर्स से खेलेगी. अलीगढ़ पैंथर की टीम को सांसद सतीश गौतम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में बस अड्डे पर बसों का बदला रूट, यात्रा से पहले करें चेक

ऑल इंडिया ईपीसीएच टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अलीगढ़ पैंथर की टीम का चयन हो गया है. टीम में निशांत सिंघल कप्तान, पीयूष, तुषार चौधरी, सांतनु अग्रवाल, वरुन विस्टल, गौरव अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सोनू गर्ग, विराट विकेट कीपर, तरुन भल्ला, रिषभ माहेश्वरी, अभिषेक जैन, पीयूष अग्रवाल, नितिश अग्रवाल, सांतनु वार्ष्णेय, अविनाश शर्मा, अमित पटेल व मयंक सक्सेना हैं.

टीम प्रबंधन की कमेटी के सदस्य

टी-20 के लिए जा रही अलीगढ़ पैंथर टीम के लिए प्रबंधन कमेटी गठित की गई है, जिसमें अभिषेक जिंदल, प्रशांत सिंघल, शरद होम फिट, तरुन बंसल, अर्पित माहेश्वरी, अर्पित खुराना, शोभित माहेश्वरी, अंकित डिजिटल वर्ल्ड, रीतेश अग्रवाल, टोनी गर्ग, नितिन आटो एलाइड, सीटू अग्रवाल, पंकज यादव, चिराग जैन, प्रियांश सिंघल, शिवांस सिंघल व सारांश सिंघल को रखा गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें