6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Soorarai Pottru Remake के सेट से अक्षय कुमार की फोटोज LEAK, झोपड़ी में यूं बैठे दिखे एक्टर

अक्षय कुमार इन-दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन में बिजी है. इसी बीच एक्टर ने साउथ सोरारई पोटरु की बॉलीवुड रीमेक की भी शूटिंग शुरू कर दी है. अब फिल्म के सेट से अक्षय की फोटो लीक हुई है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और बेहतरीन एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर इन-दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की प्रमोशन में बिजी है. फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं उनके साथ संयोगिता की भूमिका में मानुषी छिल्लर है. इस बीच, अक्षय कुमार सूर्या की सोरारई पोटरु की बॉलीवुड रीमेक को लेकर भी चर्चा में है.

अक्षय कुमार की फोटो लीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. फैंस इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब इस फिल्म से खिलाड़ी कुमार की एक फोटो सामने आई है. जिसे सोरारई पोटरु रीमेक से अक्षय का लुक बताया जा रहा है. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


अक्षय कुमार इस लुक में आए नजर

तस्वीर में अक्षय को ब्लैक शर्ट और जींस पहने देखा गया. वह काफी वाइल्ड, गंदे और जर्जर स्थिति में दिख रहे हैं. एक्टर एक छोटी सी झोंपड़ी में बैठे हैं और एक बच्चे के बगल में बैठकर चाय का प्याला पकड़े हुए हैं. खिलाड़ी कुमार के आसपास कुछ महिलाएं भी बैठी है, अभिनेता कुछ ख्यालों में खोए हुए नजर आ रहे है. अक्षय की इस फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि इस संबंध में निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Also Read: Samrat Prithviraj: मानुषी छिल्लर ने बताया कैसा था अक्षय कुमार संग काम करने का एक्सपीरियंस, ये हुई परेशानी
इन फिल्मों में दिखेंगे खिलाड़ी कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. खिलाड़ी कुमार के अलावा, फिल्म में पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इसमें संजय दत्त, मानव विज और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में होंगे. अक्षय जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ राम सेतु, रकुल प्रीत सिंह के साथ मिशन सिंड्रेला, सेल्फी सहित फिल्मों में भी नजर आएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel