27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति पंचम प्रो कबड्डी का आज से होगा शुरुआत, 12 टीमें लेंगी हिस्सा

अखिल भारतीय ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में पंचम प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ होगा. खेल मंत्री गिरीश यादव इसका शुभारंभ करेंगे. 4 दिसंबर को समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में शुक्रवार से ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ स्मृति पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइसमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता में देश के 12 नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें गत विजेता आर्मी रेड भी शामिल है. खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. आज शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश यादव करेंगे. अपराह्न 12.30 बजे इसका उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में होगा. इस कार्यक्रम का समापन 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा. 4 दिसंबर को समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों विजेता उपविजेता वह तृतीय स्थान पर रहने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पूरी स्क्रीन करेंगे यह जानकारी प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 2 लाख उपविजेता टीम को 1 लाख वह तृतीय स्थान पर रहने वाली दोनों टीमों को 50-50 हजार का पुरस्कार मिलेगा. प्रतियोगिता में आनंद तमिल थलाइवा, देवेंद्र गुजरात टाइगर, नितिन पंवार जयपुर पिंक पैंथर, राकेश घोड़ा बेंगलुरु बुल्स, अमन यूपी योद्धा, अमित नरवाल बंगाल वॉरियर्स, मोहित बालियान यू मुंबा, राकेश पुनेरी पलटन, आशीष नगर यूपी योद्धा, रूपेश तोमर तेलुगु टाइटन, सुशील कुमार पटना पाइरेट्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कबड्डी प्रेमी करीब से देखेंगे.

इस प्रतियोगिता में 12 टीमें कर रहीं प्रतिभाग

ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में प्राइस मनी कबड्डी प्रतियोगिता में गत विजेता आर्मी रेड समेत कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें आइटीबीपी नई दिल्ली, एसएसबी राजस्थान, सीआरपीएफ नई दिल्ली, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जेडी एकादश, नई दिल्ली, केएसएस नैन एकादश बागपत आदि टीमें शामिल हैं. खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि शामिल होने वाली 12 टीमों में 144 खिलाड़ी, 24 कोच व मैनेजमेंट सम्मिलित है. उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ द्वारा 20 ऑफिसियल्स व एक प्रतियोगिता आबजर्वर उपलब्ध कराया गया है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें