19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ा परिषद: अब निर्मल अखाड़े के बाद क्या निर्मोही अखाड़े में भी वैध अवैध को लेकर शुरू होगा नया विवाद

हरिद्वार के कनखल में गठित नवअखाड़ा परिषद जहां एक और निर्मल अखाड़े से ज्ञानदेव महाराज और अखाड़ा परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में शुरू अखाड़ा परिषद की बैठक में निर्मल अखाड़े से महंत रेशम सिंह महाराज को आगे किया गया है.

प्रयागराज : गंगा तट पुराने रेलवे पुल के पास स्थित निरंजनी अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक शुरू हो गई है. बैठक शुरू होने से पहले अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने कहा, उन्हें पंच निर्मोही अखाड़े से महंत मदन मोहन दास की चिट्ठी प्राप्त हुई है. जिसमें लिखा ” 20 अक्टूबर बुधवार को वैधानिक चुनाव नहीं हुआ. यह केवल भ्रामक प्रचार है. मान अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज हैं.

अखाड़ा परिषद के समस्त सदस्यों की आगामी बैठक सुनिश्चित की जाएगी. समय में अनुष्ठान में व्यस्त होने के कारण प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं. इसे ही मेरी उपस्थिति मानी जाए”. इसके पूर्व अखाड़ा परिषद की बैठक को लेकर निर्मल अखाड़े ने भी दो धड़े सामने आ गए थे. जिसमें तमाम दस्तावेज आरोप-प्रत्यारोप के बाद निर्मल अखाड़े को अभी अलग-अलग मत है देखने को मिले.

हरिद्वार के कनखल में गठित नवअखाड़ा परिषद जहां एक और निर्मल अखाड़े से ज्ञानदेव महाराज और अखाड़ा परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में शुरू अखाड़ा परिषद की बैठक में निर्मल अखाड़े से महंत रेशम सिंह महाराज को आगे किया गया है.

अखाड़ा परिषद के गठन को लेकर अब अखाड़ों के भी अपने एक के बाद एक नए और पुराने विवाद सामने आने लगे हैं. फिलहाल प्रयागराज में हो रही अखाड़ा परिषद की बैठक में क्या निष्कर्ष निकलने वाला है या कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा.

प्रयागराज स्थित श्री निरंजनी अखाड़ा में चल रही बैठक में श्री महंत शंकरा नंद सरस्वती सचिव पंचायती आनंद अखाड़ा, श्री महंत गिरीश आनंद सरस्वती आनंद अखाड़ा, श्री नारायण गिरी महाराज प्रवक्ता जूना अखाड़ा, श्री महंत आनंद ब्रह्मचारी महाराज अग्नि अखाड़ा, श्री महंत प्रेम गिरी, हरि गिरि महाराज महामंत्री अखाड़ा परिषद, निरंजनी अखाड़ा अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज, श्री महंत सत्य गिरी जी महाराज आवाहन अखाड़ा, पंचायती निर्मल जगतार सिंह कनखल, श्री महंत रेशम सिंह जी महाराज पंचायती अखाड़ा निर्मला कनखल हरिद्वार, नया उदासीन मुखिया भगत राम जी महाराज, पंचायती नया उदासीन सचिव महंत जगतार मुनि महाराज,अग्नि अखाड़ा महामंत्री सोमेश्वरानंद ब्रम्ह चारी, सभापति श्रीमहंत मुक्तानंद जी गुजरात समेत प्रत्यक्ष रूप से सात अखाड़ों के शामिल होने की बात कही रहा रही है.

फिलहाल निरंजनी अखाड़े में चल रही बैठक में किन-किन अखाड़ों ने शिरकत की यह बैठक खत्म होने के बाद ही साफ हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें