12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: एक फोन कॉल और टोरंट के खिलाफ शुरू हुआ विशेष सदन स्थगित, जानें पूरा मामला

आगरा नगर निगम में शनिवार को टोरंट द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ पार्षदों के निवेदन पर एक विशेष सदन बुलाया गया था. सदन के शुरू हुए करीब 20 से 25 मिनट ही बीते थे कि महापौर नवीन जैन ने अचानक से सदन को स्थगित कर दिया.

Agra News: आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में शनिवार दोपहर को पार्षदों के निवेदन पर एक विशेष सदन बुलाया गया था. यह सदन टोरंट पावर लिमिटेड द्वारा जिले भर में की जा रही मनमानी की चर्चा के लिए बुलाया गया था लेकिन सदन शुरू होने के करीब 20 से 25 मिनट बाद ही महापौर नवीन जैन ने इसे किसी जरूरी काम पर जाने की बात कहकर स्थगित कर दिया. हालांकि पार्षदों ने महापौर नवीन जैन के सदन स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया, लेकिन वहीं टोरंट के खिलाफ पार्षदों में आक्रोश देखने को मिला.

आगरा में टोरंट पावर लिमिटेड मनमाने ढंग से काम कर रही है. कभी भी किसी भी सड़क को टोरंट पावर के कर्मचारी बिना किसी आधिकारिक इजाजत के खोद डालते हैं, जिससे आगरा की जनता समेत नगर निगम के सभी पार्षदों में काफी समय से रोष व्याप्त है. इसको देखते हुए नगर निगम के पार्षदों ने महापौर नवीन जैन से एक विशेष सदन बुलाने की मांग की थी, जिसे आज नगर निगम सदन कक्ष में आहूत किया जा रहा था.

Also Read: Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, ऑटो में इलाज कराने को मजबूर मरीज

नगर निगम के पार्षदों ने आरोप लगाया कि आगरा में टोरंट पावर लिमिटेड पिछले कई सालों से बिजली व्यवस्था देखने का काम कर रही है, लेकिन टोरंट पावर लिमिटेड अपनी मनमानी करने में जुटी हुई है. कभी भी कंपनी के कर्मचारी कोई भी सड़क बिना इजाजत के खोद देते हैं. वहीं बिजली की केबल डालने के लिए जहां एक से डेढ़ मीटर गहरा गड्ढा खोदना चाहिए, कंपनी सिर्फ एक से डेढ़ फीट नीचे ही बिजली की बड़ी-बड़ी लाइन डाल देती है. इससे हमेशा बरसात के समय में पानी जाने से लाइन में फॉल्ट होता है और उससे कई जगह हादसे भी हुए हैं.

Also Read: योगी आदित्यनाथ से नहीं रुक रहे अपराध, आगरा की घटना दिल दहलाने वाली: नीलम यादव

पार्षदों के मुताबिक, टोरंट कंपनी के हजारों ट्रांसफार्मर शहर में नगर निगम की जगह पर लगे हुए हैं. फिर भी टोरंट की तरफ से नगर निगम को इसका कोई भी व्यय नहीं दिया जा रहा है. इससे नगर निगम सहित सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है.

पार्षदों के अनुरोध पर महापौर नवीन जैन ने शनिवार को नगर निगम आगरा में यह विशेष सदन बुलाया था, लेकिन सदन शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही अचानक से महापौर ने इस सदन को स्थगित कर दिया. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को वाराणसी में महापौर परिषद का एक बड़ा आयोजन होना है, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. इसके लिए वाराणसी में कल एक विशेष मीटिंग रखी गई है, जिसकी वजह से उन्हें तत्काल वाराणसी जाना पड़ रहा है. इस सदन को स्थगित कर अगली तारीख तय कर दी जाएगी, जिसमें टोरंट के संबंध में चर्चा की जाएगी.

Also Read: Agra News: आगरा में पति-पत्नी ने घर में की आत्महत्या, दो बेटियां मिली बेहोश, एक की मौत

भले ही आगरा के महापौर नवीन जैन ने सदन को किसी जरूरी काम में जाने की बताकर स्थगित कर दिया, लेकिन आज इस सदन में टोरंट के खिलाफ जमकर हंगामा हो सकता था. टोरंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती थी. वहीं, टोरंट पर नगर निगम का 220 करोड़ रुपये बकाया है, जिसको लेकर चर्चा होनी थी. सूत्रों की मानें तो यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टोरंट के अधिकारियों ने ही लखनऊ से सदन स्थगित करने के लिए फोन करवाया है.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें