21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं आमिर खान, स्टूडियो में पूरी कर रहे नींद,सामने आईं तस्वीरें

हाल ही में लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लीड एक्टर आमिर खान की एक फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में आमिर सोते हुए नजर आ रहे हैं

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा अपनी रिलीज के लिए तैयार हैं. ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन काम में जुटी हैं ताकि सब कुछ एकदम परफेक्ट हो.आमिर खान के बारे में सब जानते ही हैं कि वो अपने काम के साथ कोई समझौता नहीं करते. वो किसी भी प्रोजेक्ट में खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं. इसी को लेकर आमिर खान इतने बिजी रह रहे है कि उन्हें सोने तक का भी समय मुश्किल से मिल पा रहा हैं.

आमिर खान स्टूडियो में ही पूरी कर रहे नींद

हाल ही में लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लीड एक्टर आमिर खान की एक फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में आमिर सोते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पास एक ग्रीन कलर की पिलो भी देखी जा सकती हैं. इसे देख कर लगता है मानो ये पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में ली गई फोटो है ,जहां आमिर को जैसे ही काम से फुरसत मिली उन्होंने एक नैप ले ली. इस फोटो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा- स्लीपिंग में भी परफेक्शनिस्ट. उठते ही नहीं हैं. #कुंभकरण.

ट्रेलर की हुई तारीफ

लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को फैंस ने पसंद किया है. फिल्म में आमिर खान की मां का किरदार मोना सिंह निभा रही है. ट्रेलर में आमिर के बचपन से लेकर जवानी तक का सफर दिखाया गया है. आमिर दूसरे बच्चों से अलग है, लेकिन उनकी मां उन्हें और बच्चों से अलग बिल्कुल नहीं समझती. वो हर कदम पर उन्हें अहसास दिलाती है कि वो हर चीज कर सकते है. मोना अपने बेटे को उसकी मंजिल पाने के लिए हौसला देती दिखी. वहीं, करीना रूपा में रोल में है और उनका और आमिर का लव एंगल है.

Also Read: “आधार कार्ड दूं”, कार्तिक आर्यन को क्यों फैन के सामने साबित करनी पड़ी अपनी पहचान, वायरल हुआ VIDEO
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह हैं. इस फिल्म से के दो गाने मैं की करां और कहानी पहले रिलीज हुई थी, जो एक लिरिक्स वीडियो जैसा था. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें