मुख्य बातें
67th national film awards 2019 LIVE Updates winners list : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National film awards 67th ) की घोषणा कर दी गई है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरेे को सर्वश्रेष्ठ फिल्म हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला. वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार कंगना रनौत को दिया गया. फिल्म ‘भोंसले’ के लिए मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर चुना गया.
