19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के खूंटी में नक्सली संगठन PLFI के 5 सदस्य गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

jharkhand news: खूंटी जिले के मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई के 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

Jharkhand news: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग मामलों में नक्सली संगठन PLFI के 5 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार बरामद किया है. इसकी जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने पत्रकारों को दी.

क्या है मामला

पहला मामला अड़की थाना क्षेत्र का है. इस थाना क्षेत्र के चैपी में गत 13 फरवरी, 2022 को एक युवती का शव बरामद हुआ था. उसकी हत्या गला दबाकर की गयी थी. हत्याकांड की जांच के लिए एसपी के निर्देश पर SIT का गठन किया गया था. एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में हत्याकांड को अंजाम देने वाले तिरला पीड़ीटोला निवासी लेबा हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया. उसने पूर्व में तिरला में एक वृद्ध दंपति की हत्या करने में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. दोनों हत्याकांड को PLFI एरिया कमांडर लाका पाहन और सहयोगियों की भूमिका रही है.

PLFI का सक्रिय सदस्य है लेबा

उसने स्वीकार किया कि युवती का सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दिया गया था. उक्त घटना लाका पाहन की उपस्थिति में अंजाम दिया गया. घटना के बाद लाका पाहन दबाव बना रहा था कि उसका नाम पुलिस के सामने नहीं दे. एसपी ने बताया कि लेबा हस्सा पूर्ति पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ पहले से अड़की थाना में दो और मुरहू थाना में एक मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी में एसडीपीओ अमित कुमार, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, पुअनि मनोज तिर्की, लालजीत उरांव, जयदेव कुमार, रवि कुमार सोनी और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: खूंटी के ताेरपा में ड्रोन सर्वे का विरोध, दो घंटे तक सीओ का किया घेराव, जानें क्यों नाराज हैं ग्रामीण
हथियार के साथ चार उग्रवादी गिरफ्तार

दूसरे मामले में मुरहू थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के 4 उग्रवादी गिरफ्तार किये गये हैं. एसपी श्री शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरहू थाना क्षेत्र के बिंदा और गुल्लू क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए पीएलएफआई उग्रवादी सक्रिय हैं. सूचना के आधार पर छापामारी करने पर 4 उग्रवादी गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में इट्टी निवासी अनिल हस्सा पूर्ति उर्फ संजय हस्सा पूर्ति, बिंदा निवासी स्टेफन सोय, बारजो निवासी एतवा लोहरा और तोबगा निवासी गोपाल वोडेदिंयार शामिल हैं. चारों पीएलएफआई एरिया कमांडर लाका पाहन के साथ काम करते हैं.

जेल से बाहर आने के बाद भी PLFI में सक्रिय

पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी राइफल, चार एसएलआर की गोली, चार 8 एमएम की गोली, दस 9 एमएम की गोली, 12 मोबाइल, दो बाइक, लेवी के 62800 रुपये, पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया गया है. गिरफ्तार स्टेफन सोय और अनिल हस्सा पूर्ति का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. स्टेफन सोय के खिलाफ मुरहू थाना में 6 और अनिल हस्सा पूर्ति के खिलाफ मुरहू थाना में 6 और अड़की थाना में एक मामला दर्ज है. दोनों हत्या, आर्म्स एक्ट और उग्रवादी कांड को लेकर पहले भी जेल जा चुके हैं. कोरोना काल में उन्हें बेल मिला था. जेल से बाहर आने के बाद वे फिर पीएलएफआई में सक्रिय हो गये थे.

नक्सलियों की गिरफ्तारी अभियान में ये रहे शामिल

इस गिरफ्तारी अभियान में एएसपी अभियान रमेश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुअनि दिगंबर पांडेय, बलराम कुमार सिंह, लक्ष्मण चौधरी, अर्जुन कुमार सिंह, विश्वजीत ठाकुर, सूबेदार रितेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे

Also Read: 210 परिवार को मिलेगा आवास, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम आवास योजना का किया शिलान्यास

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें