11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर के महंगे शौक, 1.5 लाख की ई-बाइक से लेकर Audi R8 तक… यहां पढ़ें डिटेल्‍स

Ranbir Kapoor 4 most expensive things : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)लाखों दिल की धड़कन हैं और अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से फीमेल फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं. बी-टाउन के चॉकलेटी बॉय को एक्टिंगके अलावा महंगी चीजों का शौक रखते हैं.

Ranbir Kapoor 4 most expensive things : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)लाखों दिल की धड़कन हैं और अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से फीमेल फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं. बी-टाउन के चॉकलेटी बॉय को एक्टिंगके अलावा महंगी चीजों का शौक रखते हैं. स्नीकर कलेक्शन से लेकर महंगी शानदार कारों तक, रणबीर कपूर के पास कई महंगे कलेक्शन है. यहां देखें लिस्ट…

रणबीर कपूर के पास महंगी ई-बाइक है. बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, यह ई-बाइक रणबीर को उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने उनके बर्थडे पर गिफ्ट की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये है0 मेट एक्स इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाइक में कुछ अद्भुत फीचर्स हैं और इसे उनके लकी नंबर 8 के साथ कस्टमाइज्ड किया गया है.

रणबीर सुपर कार Audi R8 के लास्ट-जेन मॉडल के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास 1.5 करोड़ रुपये की रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज G63 AMG जिसकी कीमत कथित तौर पर लगभग 2.14 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी उनके गैरेज में कई महंगी और भव्य कारें मौजूद हैं.

क्या आप जानते हैं रणबीर एक Richard Mille RM 010 के मालिक हैं, जिसकी कीमत कथित तौर पर 50 लाख रुपये है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घड़ी उन्हें अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट की थी. इस अद्भुत स्टाइलिश घड़ी के अलावा, रणबीर के पास रोलेक्स और हुबोट सहित घड़ियों के शानदार कलेक्शन मौजूद हैं.

रणबीर स्नीकर्स के दीवाने हैं और उनके पास स्नीकर्स का एक सेट है जो काफी अलग है. कथित तौर पर लगभग 2,74,691 रुपये के नाइके एक्स ऑफ-व्हाइट स्नीकर्स के मालिक होने से लेकर एडिडास यीज़ी बूस्ट 350 बेलुगा तक, जिसकी कीमत लगभग 89,200 रुपये है, रणबीर शानदार स्नीकर्स का कलेक्शन रखते हैं.

Also Read: Disha Patani के वर्कआउट वीडियो ने उड़ाये होश, एक्‍ट्रेस ने उठाया 80 किलो वजन, टाइगर बोले नेक्स्ट लेवल…

गौरतलब है कि, रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्‍टर पहली बार इस फिल्म में आलिया भट्ट संग नजर आनेवाले हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं. रिपोर्टों के अनुसार, बीते दिनों दक्षिण के स्टार नागार्जुन को पहले पैपराज़ी द्वारा क्लिक किया गया था. फिल्म में एक फाइट सीन शूट करने के लिए उन्हें स्पॉट किया गया था.

रणबीर कपूर के पास लव रंजन की श्रद्धा कपूर और कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है, जिसका शीर्षक ‘एनिमल’ है, जिसमें अनिल कपूर और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं. इस फिल्‍म को लेकर भी वो चर्चा में बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें