10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के दिबौर घाटी में 3 वाहनों के बीच टक्कर, 2 लोगों की मौत, 7 घायल

Jharkhand News (कोडरमा बाजार) : कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र के दिबौर घाटी के समीप गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तीन वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग घायल हो गये. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Jharkhand News (कोडरमा बाजार) : कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र के दिबौर घाटी के समीप गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तीन वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग घायल हो गये. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, चावल लदा ट्रक (WB 41G 3897) बंगाल के वर्धमान से बिहार जा रहा था. कोडरमा के दिबौर घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इससे अनियंत्रित होकर ट्रक बोलेरो (JH 12G 9798) जो कोडरमा से बिहार की ओर जा रही थी, से टकरा कर पलट गया. टक्कर इतना जोरदार था कि विपरीत दिशा से चली आ रही ऑटो (JH 12F 5896) से बेलोरो की टक्कर हो गयी.

तीनों वाहनों के एक साथ टकराने से ऑटो और बोलेरो में सवार 7 लोग घायल हो गये, जबकि 2 की मौत हो गयी. हादसे में मारे गये लोगों की पहचान दिबौर निवासी 45 वर्षीय भुनेश्वर भुइयां और 50 वर्षीय गणेश भुइयां के रूप में हुई है. वहीं, इस हादसे में दिबौर निवासी 12 वर्षीय सन्नी कुमार पिता संदीप भुइयां, 35 वर्षीय सोनी देवी पति संदीप भुइयां, 13 वर्षीय बिंदी कुमारी पिता संदीप भुइयां, 10 वर्षीय संजय कुमार पिता संदीप भुइयां, 40 वर्षीय रंजय भुइयां पिता अमीरा भुइयां, 40 वर्षीय संदीप भुइयां पिता चन्द्र भुइयां, सुंदर नगर निवासी द्वारिका यादव पिता बूंदी यादव घायल हो गये.

Also Read: 2 जून तक झारखंड वापस आ सकते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, चेन्नई के MGM हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मृतकों के शव और घायलों को सदर अस्पताल भेजा. यहां शवों का पोस्टमार्टम कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

…और पलक झपकते चावल से भरी बोरियां हो गयी गायब

इधर, हादसे में 2 की जान चली गयी, 7 लोग घायल हो गये. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना के बाद मानवता को दरकिनार कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लोड चावल की बोरियां लूट लिया. बताया जाता है कि हादसे में चावल लदे ट्रक के पलट जाने से उसमें लदे चावल की बोरियां छिटक कर सड़क पर बिखर गयी, तो कुछ बोरियों के फट जाने से सड़क पर इधर- उधर चावल छिटक कर फैल गया. घटना के बाद आसपास के कुछ ग्रामीण देखते-देखते चावल की बोरियां लेकर चलते बने.

इस संबंध में थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक में 35 टन चावल लदा हुआ था, जो 25-25 किलो की बोरी में थी. घटना के बाद चावल की बोरी नदारद पायी गयी. आशंका है कि कुछ लोग आपदा में अवसर देख चावल की बोरी लेकर चलते बने. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : हजारीबाग के दारू में कोरोना संक्रमण से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 14 दिन में एक ही आंगन से उठे पति, पत्नी और पिता की अर्थी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें