15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Outbreak in Jharkhand : राज्य में 247 संक्रमित मिले, तीन की मौत

हजारीबाग और चतरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस स्थिति के लिए लॉकडाउन के बीच व्यावसायिक गतिविधियों में मिली छूट को जिम्मेदार माना जा रहा है.

हजारीबाग/चतरा : हजारीबाग और चतरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस स्थिति के लिए लॉकडाउन के बीच व्यावसायिक गतिविधियों में मिली छूट को जिम्मेदार माना जा रहा है.

सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी : इस बीच मंगलवार को 247 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड है. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार को ही राज्य के विभिन्न जिलों में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. इससे राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 36 हो गयी है

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के प्रवेश मार्गों पर बैरियर व चेकनाका बनाने के बाद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. घरों से बेवजह बाहर निकलनेवाले लोगों की जांच के बाद कार्रवाई होगी. हजारीबाग समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय अगले तीन दिनों के लिए बंद कर सैनिटाइज किये जायेंगे.

इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, सभी दुकानदार कोरोना की जांच करायेंगे, जिसको लेकर अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्य से जिले में आनेवाले वाहनों को ऑनलाइन परमिट लेना होगा.

रांची में 59 संक्रमित मिले : रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार को 257 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड है. नये संक्रमितों में राजधानी रांची के 59 लोग शामिल हैं, जिनमें रिम्स की प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी का सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. वहीं, लातेहार के 43 सीआरपीएफ के जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी, जिससे मौतों का आंकड़ा 36 हो गया है. रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एक-एक की मौत : राज्य में मंगलवार को जिन तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनमें रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. रांची के डंगराटोली की रहनेवाली महिला की मौत रिम्स में हुई है.

वहीं, जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती दो संक्रमितों में एक शहर के कदमा भाटिया बस्ती की रहनेवाली 67 वर्षीय महिला थी. वह झारखंड के एक मंत्री के कार्यालय प्रभारी की मां थी. उन्हें साेमवार सुबह हाई शुगर-हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जांच में वे पॉजिटिव पायी गयीं. वहीं, दूसरा संक्रमित पुरुष था, जो धनबाद के जामाडोबा का रहनेवाला था.

मंगलवार को मिले मरीज : रांची और लातेहार के अलावा मंगलवार को कोडरमा से 26, गिरिडीह से 21, पू सिंहभूम से 19, धनबाद से 11, पाकुड़ से 11, चतरा से 10, गोड्डा से छह, रामगढ़ से छह, साहिबगंज से छह, गढ़वा से पांच, लोहरदगा से पांच, बोकारो से पांच, दुमका से चार, हजारीबाग से चार, सरायकेला से तीन, पलामू से तीन, देवघर से तीन, जामताड़ा से दो, सिमडेगा से दो, प सिंहभूम से दो, खूंटी से एक संक्रमित मिले हैं.

नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 4235 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 2428 संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 1771 एक्टिव केस हो गये हैं. राज्य में मंगलवार को 77 संक्रमित स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौट गये.

कोरोना पॉजिटिव होने का फोन आया, तो युवती ने लगा ली फांसी : बरवाअड्डा के एक गांव की युवती को हाॅस्पिटल से कोरोना पाजिटिव होने का फोन आया, तो उसने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती एसएसएलएनटी में पीजी की छात्रा थी. तीन दिन पूर्व उसने कोरोना जांच करायी थी. युवती मूल रूप से ढोकरा की रहनेवाली है और उसका पूरा परिवार ननिहाल में रहता है.

देश के मुकाबले झारखंड में कोरोना की वृद्धि दर 1.38 प्रतिशत अधिक : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की वृद्धि दर देश के मुकाबले 1.38 प्रतिशत ज्यादा हो गयी है. देश में कोरोना संक्रमितों की वृद्धि दर जहां 3.36 प्रतिशत है, वहीं झारखंड में 4.74 प्रतिशत हो गयी है. देश में मरीजों की संख्या 20.99 दिन में दोगुनी हो रही है, जबकि झारखंड में 14.98 दिन में ही संक्रमित दो गुने हो रहे हैं. देश में रिकवरी रेट 63.02 प्रतिशत है, लेकिन झारखंड में यह 57.44 प्रतिशत है. मृत्यु दर देश में 2.62 प्रतिशत है, जबकि राज्य में 0.85 प्रतिशत है.

जांच का दायरा दो लाख के पार : झारखंड में जांच की गति भी बढ़ी है, वहीं पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ रही है. झारखंड में जांच का दायरा दो लाख के पार हो गया है. अब तक दो लाख दो हजार 102 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें से एक लाख 89 हजार 851 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 12251 सैंपल हो गये हैं. मंगलवार को सर्वाधिक 8521 लोगों के सैंपल लिये गये और सर्वाधिक 5180 सैंपलों की जांच हुई है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel