Samastipur News:प्रथम पाली में 9.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी एवं दिनांक 21 जनवरी को दो पाली में सुबह दस बजे प्रथम पाली व दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार तक दूसरी पारी में आयोजन किया गया है.
Samastipur News: समस्तीपुर :
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी एवं दिनांक 21 जनवरी को दो पाली में सुबह दस बजे प्रथम पाली व दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार तक दूसरी पारी में आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए जिले में 16 केन्द्र बनाये गये हैं. कोई भी अभ्यर्थियों को प्रथम पाली में सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा में दोपहर एक से दो बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. तय अवधि के बाद आने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त तरीके से कराने की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये जायेंगे ताकि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नकल को रोका जा सके. इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी. वीडियोग्राफी कराई जायेगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी. अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जायेगी. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस अवधि में परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित साइबर कैफे और फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेगी. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन या घड़ी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में केंद्राधीक्षक द्वारा दीवार घड़ी की व्यवस्था की जायेगी.– 18 व 21 को 16 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी दारोगा भर्ती की प्रवेश परीक्षा
प्रत्येक पाली में करीब सात हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डा. एलकेभीडी काॅलेज ताजपुर, तिरहुत एकेडमी, मोडेल इंटर स्कूल, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, विधि महाविद्यालय, आरएसबी इन्टर विद्यालय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभुपट्टी, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख, जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर, मध्य विद्यालय जितवारपुर, उच्च विद्यालय ताजपुर, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी,पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम केंद्र बनाया गया है. परीक्षा का सफल संचालन के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी साझा की गई है. अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को हर हाल में कड़ी निगरानी व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालित कराने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










