36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

AnTuTu स्कोर बताएगा आपके स्मार्टफोन की असली स्पीड, यहां जानें कैसे कर सकेंगे इसकी जांच

किसी भी स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और स्पीड के बारे में जानना है, तो उस स्मार्टफोन में AnTuTu स्कोर को टेस्ट कर लें. जितना ज्यादा AnTuTu स्कोर, उतना ज्यादा स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस.

Audio Book

ऑडियो सुनें

AnTuTu Score: स्मार्टफोन लॉन्च होने के दौरान कंपनी लॉन्च इवेंट में AnTuTu स्कोर पर बहुत ज्यादा जोर देती हैं. मोबाइल रिव्यु करने वाले भी इस स्कोर का काफी ज्यादा जिक्र करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि AnTuTu स्कोर का मतलब क्या होता है और इसे कैसे टेस्ट किया जाता है. अगर नहीं, तो बने रहिए इस आर्टिकल के अंत तक.

दरअसल, AnTuTu स्कोर कई टेस्ट को मिलाकर एक टोटल स्कोर होता है. इस स्कोर के जरिए हमे पता चलता है कि फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस कैसी है. परफॉर्मेंस को एक स्कोर से डिनोट किया जाता है. इस टेस्ट को परफॉर्म करने के लिए एक सॉफ्टवेयर आता है.

AnTuTu स्कोर कैसे करें चेक

AnTuTu बेंचमार्क नाम वाली कंपनी ने स्मार्टफोन के AnTuTu स्कोर को चेक के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप कर रखा है, आप अपने स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर से कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं, यह सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन की सभी हार्डवेयर की जानकारी प्राप्त करने के बाद आपके साथ अलग – अलग एक्शन को प्रोसेस करता है.

स्मार्टफोन का अंतुतु स्कोर चेक करने के दौरान इस प्रोसेस में, यदि कोई फोन लैग और स्टटर करता है, तो यह चेक करने का प्रोसेस तुरंत रुक जाता है और स्मार्टफोन एक अधूरा अंतुतु स्कोर प्रोवाइड कराता है. वहीं दूसरी ओर, यदि आपका फोन अंतुतु स्कोर चेक करने के दौरान कोई स्टटर नहीं दिखाता है, तो सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन के अंतुतु स्कोर की जांच करना जारी रखता है और अंततः आपके डिवाइस का अंतुतु स्कोर प्रदान करता है.

3 स्टेप में स्कोर की होती है टेस्ट

AnTuTu बेंचमार्क का सॉफ्टवेयर 3 स्टेप में स्कोर की जांच करता है, इनिशियल स्टेप में, सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस की रैम के परफॉर्मेंस की जांच करता है, दूसरे स्टेप में, यह स्मार्टफोन के स्टोरेज और प्रोसेसर के परफॉर्मेंस की जांच करता है जबकि तीसरे और अंतिम स्टेप में फीडबैक की जांच करता है. 2डी और 3डी ग्राफिक्स पर एक स्मार्टफोन के पैटर्न, इस सभी डेटा को एड करने के बाद, फाइनल AnTuTu स्कोर सामने आता है.

AnTuTu स्कोर में कौन-कौन से टेस्ट होते हैं?

AnTuTu स्कोर के लिए फोन के CPU, GPU, MEM (RAM एक्सेस, ROM APP IO, ROM) और यूजर एक्सपीरियंस का टेस्ट किया जाता है. सभी टेस्ट होने के बाद एक स्मार्टफोन का एक फाइनल सामने आता है. जैसे 3 लाख, 4 लाख, 7 लाख आदि. इसको ऐसे भी समझ सकते हैं कि, जितना ज्यादा AnTuTu स्कोर, उतनी अतछी फोन की परफॉर्मेंस. यही कारण है कि कोई भी कंपनी स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले AnTuTu स्कोर का काफी ज्यादा जिक्र करती है.

Also Read: Error 404 क्या है और यह वेबपेज पर कब दिखाई देता है, यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel