Upcoming Smartphones in January: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए. क्योंकि, आने वाले हफ्ते में कई सारे फ्लैगशिप से लेकर बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इतना ही नहीं, ये सारे मॉडल्स स्टाइलिश लुक से लेकर बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में थोड़ा इंतजार करना बुरा नहीं होगा. यहां हम आपको इस हफ्ते लॉन्च होने वाले फोन्स के बारे में बताने वाले हैं.
200MP Portrait Master कैमरे के साथ आ रहा Realme 16 Pro
चाइनीज टेक कंपनी Realme अपना नया अपकमिंग सीरीज Realme 16 Pro Series अगले हफ्ते लॉन्च करने वाला है. 6 जनवरी को कंपनी अपने इस नये सीरीज को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करने वाली है. रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा यह सीरीज ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में दो मॉडल्स Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ शामिल है. दोनों ही मॉडल्स LumaColor Image टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ 200MP Portrait Master प्राइमरी रियर कैमरे से लैस होंगे.
Redmi Note 15 भी लाइन में
Realme 16 Pro के साथ 6 जनवरी को भारत में Xiaomi भी अपना नया मॉडल Redmi Note 15 लॉन्च करने वाला है. हालांकि, यह मॉडल कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च होने वाला है. अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, इस अपकमिंग मॉडल में OIS और 4K सपोर्ट के साथ 108MP का हाई रेजोल्यूशन प्राइमरी कैमरा होगा. इसके अलावा, इस मॉडल में 5,520mAh की बैटरी और Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट मिलेगा.
बजट सेगमेंट में आएगा Poco M8 5G
Redmi के अलावा, Xiaomi का सब-ब्रांड Poco भी अपना नया मॉडल Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च करने वाला है. यह मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. M सेगमेंट में पोको का यह नया मॉडल 7.35mm अल्ट्रा स्लिम और 178gm लाइट वेट होगा. हालांकि, अभी तक कंपनी ने मॉडल से जुड़ी ज्यादा जानकारी रिविल नहीं की है.
खास डिजाइन के साथ आ रहा Oppo Reno 15 Series
Realme और Xiaomi के बाद चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपने नये अपकमिंग सीरीज Oppo Reno 15 Series को भारत में लॉन्च करने वाला है. यह सीरीज भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होने वाला है. यह Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा. ओप्पो के इस अपकमिंग सीरीज में Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Mini शामिल हैं. साथ ही ये सीरीज HoloFusion टेक्नोलॉजी डिजाइन के साथ आने वाला है, जो इस डिजाइन के साथ भारत की पहली सीरीज होगी. इसके अलावा, प्रो सीरीज में 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा.
यह भी पढ़ें: फ्लैगशिप से लेकर बजट तक, 2026 में तहलका मचाने आ रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, देखिए पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Realme 16 Pro के कंफर्म फीचर्स आए सामने, कैमरा ऐसा कि थम जाएंगी सबकी नजरें

