28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो का जलवा कायम, बिहार-झारखंड में महीनेभर में जोड़े करीब 4 लाख नये ग्राहक, जानें एयरटेल और बीएसएनएल का हाल

Reliance Jio News - ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते जुलाई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 12 हजार 91 ग्राहकों को जोड़ा है. जून 2023 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 5 लाख 94 हजार 914 उपभोक्ता थे, जो जुलाई 2023 में बढ़कर 4 करोड़ 7 लाख 7 हजार 5 हो गए हैं.

  • TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने जुलाई 2023 में बिहार टेलीकॉम सर्कल में सबसे ज्यादा 3 लाख 85 हजार 269 नये ग्राहकों को जोड़ा है

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते जुलाई महीने में रिलायंस जियो और एयरटेल ने नये उपभोक्ता जोड़े हैं. रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नये ग्राहकों ने भरोसा जताया है. जून 2023 में बिहार-झारखंड में जियो के 3 करोड़ 79 लाख 41 हजार 349 ग्राहक थे, जो जुलाई में बढ़कर 3 करोड़ 83 लाख 26 हजार 618 हो गए हैं.

ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते जुलाई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 12 हजार 91 ग्राहकों को जोड़ा है. जून 2023 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 5 लाख 94 हजार 914 उपभोक्ता थे, जो जुलाई 2023 में बढ़कर 4 करोड़ 7 लाख 7 हजार 5 हो गए हैं.

Also Read: Jio ने कर ली Cricket World Cup की पूरी तैयारी! यूजर्स को Airtel के मुकाबले देगी डबल स्पीड

जुलाई 2023 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को बिहार सर्किल में 64 हजार 778 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. जून 2023 में बिहार-झारखंड में BSNL के 58 लाख 62 हजार 287 उपभोक्ता थे, जो जुलाई में घटकर 57 लाख 97 हजार 509 रह गए हैं.

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्कल में वोडा-आइडिया को जुलाई 2023 में 50 हजार 698 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. जून 2023 में वोडा-आइडिया के पास 80 लाख 58 हजार 206 ग्राहक थे, जो मई में घटकर 80 लाख 7 हजार 508 रह गये हैं.

Also Read: Jio के रीचार्ज प्लान्स में यूजर्स को फ्री मिल रहा 21GB डेटा, ऐसे उठाएं फायदा

TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में जुलाई 2023 में 3 लाख 81 हजार 884 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. इस बढ़त के साथ बिहार सर्कल की टेली डेंसिटी 55.98 फीसदी तक जा पहुंची है.

बिहार टेलीकॉम सर्कल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है. बेहतरीन 5G कवरेज और एंट्री लेवल JioBharat स्कीम के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं. DOT की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, बिहार में तकरीबन 14 हजार साइट से 5G सेवा ऑपरेट की जा रही है जिसमें से 80 फीसदी रिलायंस जियो का है.

Also Read: Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें