Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: फ्लैगशिप स्मार्टफोन हर किसी को एक नजर में पसंद आ जाते हैं. क्योंकि, फ्लैगशिप मॉडल्स न सिर्फ देखने में स्टाइलिश होते हैं बल्कि इनके फीचर्स भी दमदार होते हैं, फिर चाहे कैमरा क्वालिटी हो या फिर प्रोसेसर, सब कुछ एकदम टिप-टॉप होता है. हाल ही में, OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15 और Oppo ने अपने दो नये फ्लैगशिप मॉडल्स Oppo Find X9 और Find X9 Pro को भारत में लॉन्च किया है. Oppo और OnePlus दोनों के ही स्मार्टफोन्स न सिर्फ स्टालिश डिजाइन के साथ लॉन्च हुए हैं, बल्कि इनका कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी सब कुछ दमदार है. वहीं, Oppo के Find X9 मॉडल की कीमत और OnePlus 15 की कीमत लगभग एक जैसी है. ऐसे में आज हम यहां Find X9 और OnePlus 15 दोनों फ्लैगशिप मॉडल्स के बीच डिजाइन से लेकर फीचर्स का कंपैरिजन करने वाले हैं, कि 70 हजार रुपये के रेंज में कौन सा मॉडल बेहतरीन है.
Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: कीमत
भारत में ओप्पो फाइंड एक्स9 के बेस वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 74,999 रुपये है, जबकि OnePlus 15 के इसी वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है.
Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: डिजाइन
Find X9 और OnePlus 15 के डिजाइन कि बात करें, तो Find X9 5G का डिजाइन OnePlus 15 से काफी मिलता-जुलता है. दोनों ही मॉडल्स में एक जैसे दिखने वाले चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल (Square-Shaped Camera Module), फ्लैट रियर और डिस्प्ले पैनल और कर्व्ड एजेस हैं. दोनों मॉडल्स के डिजाइन में बस एक ही अंतर है और वह है सेंसर और LED फ्लैश के प्लेसमेंट का. Oppo में जहां लेफ्ट साइड में 2 लेंस और राइट साइड में एक पिल शेप में दो लेंस और नीचे LED फ्लैश दिया गया है, तो वहीं, OnePlus में लेफ्ट साइड में पिल शेप में दो लेंस और राइट साइड में एक लेंस और नीचे LED फ्लैश दिया गया है.
Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: डिस्प्ले
डिस्प्ले कि बात करें, तो ओप्पो फाइंड X9 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिससे इस मॉडल का साइज थोड़ा छोटा है. दूसरी ओर, वनप्लस 15 5G में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा, दोनों ही मॉडल्स में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन वनप्लस 15 IP69K रेटिंग के साथ ज्यादा सेफ्टी ऑफर करता है.
Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: परफॉर्मेंस
Oppo Find X9 5G और OnePlus 15 दोनों ही मॉडल्स Qualcomm और MediaTek के लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं. OnePlus में जहां Qualcomm का पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है, वहीं Oppo Find X9 5G में MediaTek का पावरफुल Mediatek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है.
Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: बैटरी
Oppo Find X9 5G और OnePlus 15 दोनों ही मॉडल्स में दमदार बैटरी दी गई है. Oppo Find X9 5G में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7025mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, वनप्लस 15 में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh की बैटरी दी गई है.
Oppo Find X9 5G vs OnePlus 15 5G: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 15 और ओप्पो फाइंड एक्स 9 दोनों ही डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. OnePlus 15 के साथ बैक पैनल में 50MP Sony IMX906 का प्राइमरी सेंसर, 7x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP सैमसंग JN5 टेलीफोटो लेंस और 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. वहीं, Oppo Find X9 के बैक पैनल में 50MP Sony LYT-808 (OIS) का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके अलावा एक 2MP का एक्स्ट्रा ट्रू कलर कैमरा भी दिया गया है. ऐसे में कैमरा क्वालिटी कि बात करें, तो ओप्पो फाइंड एक्स 9 ने बाजी मार ली है. क्योंकि, इसमें दिए गए हैसलब्लैड-ट्यून कैमरा लेंस और LUMO इमेजिंग इंजन के कारण यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिल सकती है. वहीं, फ्रंट में दोनों ही मॉडल्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस में कौन सा है बेहतर?
यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म, भारत में जल्द आएगा Nothing का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा नया ग्लिफ लाइट इंटरफेस

