OpenAI ने हाल ही में एक नया टूल लॉन्च किया है. यह टूल खास तौर पर ट्रांसलेशन के लिए बनाया गया है. दिलचस्प बात ये है कि बाकी नए एक्सपेरिमेंट्स की तरह इसे भी बिना ज्यादा शोर किए चुपचाप पेश कर दिया गया. इस टूल का नाम है ChatGPT Translate. यह टूल ChatGPT के नॉर्मल चैट इंटरफेस में आपको नहीं मिलेगा. ये अपनी खुद की वेबपेज पर मौजूद है.
हालांकि आज भी कई लोग हैं जो काफी समय से ChatGPT से ट्रांसलेशन कर रहे हैं. लेकिन यह कदम साफ दिखाता है कि OpenAI अब इस काम को ज्यादा गंभीरता से लेना चाहता है. आइए अब आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं क्या है ChatGPT Translate और इसे कैसे यूज किया जाए.
ChatGPT Translate क्या है?
अगर अभी भी आपको नए ChatGPT Translate को लेकर कन्फ्यूजन है, तो इसे थोड़ा हम आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करते है. यह एक अलग पेज है, जो खुद-ब-खुद भाषा पहचान लेता है और 50 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद (ट्रांसलेट) कर सकता है. इसका लुक काफी हद तक Google Translate जैसा ही है, जहां एक बॉक्स में आप टेक्स्ट डालते हैं और दूसरे में उसका अनुवाद दिखता है.
लेकिन असली फर्क अनुवाद दिखने के बाद सामने आता है. आम ट्रांसलेशन टूल्स की तरह यह वहीं नहीं रुकता. ChatGPT Translate आपको एक टैप में आगे के ऑप्शन देता है, जैसे टेक्स्ट को और फ्लूएंट बनाना, ज्यादा फॉर्मल लिखना, बच्चे की भाषा में समझाना या थोड़ा अकादमिक स्टाइल में बदलना.
जैसे ही आप इनमें से किसी ऑप्शन पर टैप करते हैं, आप सीधे ChatGPT के मेन इंटरफेस में पहुंच जाते हैं, जहां पहले से तैयार प्रॉम्प्ट होता है. वहां से आप टोन, हालात या ऑडियंस के हिसाब से टेक्स्ट को और बेहतर बना सकते हैं. इससे ट्रांसलेशन कोई आखिरी काम नहीं लगता, बल्कि आगे सुधार की शुरुआत बन जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो यह सिर्फ शब्दों का अनुवाद नहीं करता, बल्कि मतलब को सही तरीके से ढालने में मदद करता है.
ChatGPT Translate कैसे इस्तेमाल करें?
OpenAI के इस नए टूल को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. बस आप ये आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले ChatGPT Translate की ऑफिशियल वेबसाइट (https://chatgpt.com/translate/) पर जाएं
- अब जिस टेक्स्ट का आपको अनुवाद करना है, उसे बाईं तरफ वाले बॉक्स में टाइप करें या कॉपी-पेस्ट कर दें.
- इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए ऑप्शन से अपनी मनचाही भाषा चुन लें.
- इतना करते ही टेक्स्ट अपने आप चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा.
अभी की बात करें तो इसमें कई चीजें की कमी साफ नजर आती है. यह टूल अभी पूरी तरह तैयार नहीं लगता. इसमें न तो डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन है, न वेबसाइट, न हैंडराइटिंग और न ही रियल-टाइम बातचीत की सुविधा. पेज पर इमेज ट्रांसलेशन का जिक्र जरूर है, लेकिन फिलहाल तस्वीर अपलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो नहीं बता दीं ChatGPT को अपनी पर्सनल बातें? देर होने से पहले जानें कैसे करें पूरी हिस्ट्री डिलीट

