15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Sony Bravia का 65 इंच Smart TV, डील देख तुंरत करेंगे ऑर्डर

Sony Bravia 2 के 65 inch Smart TV की कीमत 50 हजार रुपये तक कम हो गई है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को थियेटर में बदलना चाहते हैं, तो फिर जल्दी से यहां चेक करें डिटेल्स.

65 inch Sony Bravia 2 Smart TV: अगर आप अपने घर को मिनी थियेटर में बदलना चाहते हैं, तो फिर आपके पास अभी बढ़िया मौका है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर 65 इंच Sony Bravia 2 Smart TV की कीमत 50 हजार रुपये तक कम हो गई है, जिससे आप लाखों के स्मार्ट टीवी को हजारों में खरीद सकते हैं. Sony Bravia 2 के 65 इंच स्मार्ट टीवी में आपको Ultra HD 4K रेजोल्यूशन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. साथ ही इस टीवी का स्लीक, बेजेल लेस और फलोटिंग डिजाइन एकदम प्रीमियम लुक देगा. आइए जानते हैं फिर इस टीवी पर मिल रहे धांसू डिस्काउंट-ऑफर्स के बारे में.

कितने का मिल रहा डिस्काउंट?

Sony Bravia 2 के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट 39% तक की छूट दे रहा है, जिससे इस टीवी की किमत 1,28,900 रुपये से कम होकर सीधे 77,990 रुपये हो गई है. यानी कि पूरे 50,910 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं, इस टीवी पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इस बैंक डिस्काउंट का फायदा आप किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI और Net Banking से पेमेंट करने पर उठा सकते हैं. ऐसे में 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस टीवी को 76,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Image 60
65 इंच sony bravia 2 स्मार्ट टीवी प्राइस

मिल रहा EMI ऑप्शन

फ्लिपकार्ट Sony Bravia 2 के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर 12 महीने तक का No-Cost EMI ऑप्शन भी दे रहा है. ऐसे में आप 6,041 रुपये के हर महीने के EMI पर इस टीवी को खरीद सकते हैं.

क्या है खासियत?

खासियत कि बात करें, तो सोनी के इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट, Ultra HD 4K रेजोल्यूशन के साथ 65 इंच LED डिस्प्ले मिलेगा. साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 20W के दो स्पीकर आउटपुट मिलेगा. यह Google TV पर काम करता है, जिससे आप Apple TV+, Netflix, YouTube, JioHotstar, Prime Video और Sony LIV जैसे OTT का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए 4 HDMI और 2 USB पॉर्ट्स, WiFi और Bluetooth फीचर्स मिलेंगे. वहीं, इस पर 1 साल की वारंटी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: नए साल पर लड़खड़ाए 43-इंच Smart LED TV के दाम, Dolby Vision और Atmos सपोर्ट से मिलेगा थिएटर जैसा एक्सपीरियंस

यह भी पढ़ें: 50 इंच वाले Smart TV के दाम गिरे जमीन पर, Sony और Xiaomi जैसे ब्रांड्स भी ऑफर में शामिल

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel