Jio Google Gemini AI Pro: अगर आप के स्मार्टफोन में भी स्टोरेज की दिक्कत हो रही है और आप क्लाउड स्टोरेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो रुकिए इसके लिए आपको पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम Jio अपने यूजर्स को फ्री में 18 महीनों के लिए 2-3GB नहीं, बल्कि पूरे 2TB गूगल क्लाउड स्टोरेज फ्री दे रही है. इतना ही नहीं, आप फ्री में Google Gemini AI Pro का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और ये सब आपको मिलेगा सिर्फ 349 रुपये में. जी हां, आप सिर्फ 349 रुपये में इतने सारे बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
349 रुपये में कैसे मिलेगा 2TB गूगल क्लाउड स्टोरेज?
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 349 रुपये में Google Gemini Pro Offer दे रहा है. इस ऑफर में 18 महीनों के लिए Google Gemini AI Pro के फ्री एक्सेस के साथ-साथ 2TB गूगल क्लाउड स्टोरेज, Veo 3.1, NotebookLM, Google Workspace और Nano Banana का एक्सेस भी मिल रहा है. दरअसल, जियो के 349 रुपये के प्लान में कंपनी यूजर्स को ये सारे बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करते हैं, तो आप आराम से सस्ते में 18 महीनों के लिए 2TB Google Gemini AI Pro के साथ-साथ इतने सारे बेनिफिट्स का फायदा सकते हैं.

कैसे क्लेम कर सकते हैं फ्री स्टोरेज?
फ्री स्टोरेज को क्लेम करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में MyJio App डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद अपने जियो नंबर से लॉगिन करें. ध्यान रहे कि, जियो सिम आपके फोन में ही इन्सर्ट हो. लॉगिन करने के बाद आपको होम पेज पर ही गूगल स्टोरेज क्लेम करने का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको अपना Gmail id कन्फर्म करना होगा. कन्फर्म करते ही आपको 2TB फ्री स्टोरेज 18 महीने के लिए मिल जाएगा. अगर आपके MyJio अकाउंट में आपका Gmail लिंक नहीं है, तो आपको पहले अपना जीमेल लिंक करना होगा.

349 रुपये में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं?
349 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. साथ ही 2 महीने के लिए Jio Home कनेक्शन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा. इतना ही नहीं, 18 महीने के लिए आप फ्री में गूगल जेमिनी एआई प्रो का भी फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के ये 3 तीन प्लान्स हैं बेहद खास, सस्ते में मिलती है लंबी वैलिडिटी और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio ₹349 Plan: एक ही कीमत पर कौन दे रहा ज्यादा फायदे? रिचार्ज करने से पहले देख लें सब कुछ

