Jio Revised Recharge Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और रिचार्ज कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रिलायंस जियो ने अपने दो पॉपुलर ऐड-ऑन डेटा रिचार्ज प्लानों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे उनकी वैधता और बेनिफिट्स प्रभावित हुए हैं. हालांकि, इन प्लानों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन उनकी वैधता अवधि में बड़ा फेरबदल किया गया है. रिचार्ज से पहले इन बदलावों को जानना आपके लिए फायदेमंद होगा. आइये जानते है किन ऐड ऑन प्लान में बदलाव किये गए है और समझते है इसके फायदे और नुकसान.
Jio के ₹69 और ₹139 ऐड-ऑन डेटा रिचार्ज प्लान में हुए बदलाव
Jio अपने यूजर्स को अतिरिक्त डेटा की जरूरत पड़ने पर ऐड-ऑन डेटा पैक उपलब्ध कराता है. ₹69 और ₹139 के ये दो सबसे लोकप्रिय ऐड-ऑन पैक पहले मुख्य प्लान की वैधता के अनुसार चलते थे. लेकिन अब Jio ने इनकी वैधता में बदलाव कर दिया है, जिससे इन डेटा पैक्स के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है.
आसान शब्दों में समझे तो पहले ₹69 और ₹139 के ऐड-ऑन पैक्स की वैधता आपके बेस प्लान के समान होती थी. अगर आपका बेस प्लान 28 दिनों के लिए वैध था, तो ऐड-ऑन पैक भी 28 दिनों तक चलता था. लेकिन अब इन ऐड-ऑन पैक्स की वैधता घटाकर सिर्फ 7 दिन कर दी गई है, भले ही आपके बेस प्लान की वैधता कितनी भी बची हो. इसका मतलब है कि अगर आपका बेस प्लान 28 दिनों के लिए वैध है, तो भी अतिरिक्त डेटा अब केवल 7 दिनों के भीतर ही समाप्त हो जाएगा.
Jio ने क्यों बदली इन प्लान्स की वैधता?
जियो ने इन ऐड-ऑन डेटा पैक्स की वैधता कम करने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन कुछ संभावित वजहें हो सकती हैं, जैसे बार-बार रिचार्ज को बढ़ावा देना. कम वैधता का मतलब है कि उपभोक्ताओं को अतिरिक्त डेटा जल्दी खर्च करना होगा, जिससे लंबी अवधि तक डेटा जमा होने से बचा जा सके. एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) जैसे अन्य टेलीकॉम प्रदाताओं द्वारा भी कम वैधता वाले ऐड-ऑन पैक्स दिए जा रहे हैं, ऐसे में जियो प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए यह बदलाव कर सकता है.