12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Diwali Sale ने कर दिया सर्दियों का जुगाड़, आधे से भी कम कर दिए गीजर के दाम

Flipkart Diwali Sale: अगर आप भी सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले घर में गीजर लगाने की सोच रहे हैं, तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बताने वाले हैं, जो आपके बजट के हिसाब से बेस्ट रहेगा. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल में गीजर पर गजब के डिस्काउंट मिल रहे हैं. जिससे गीजर के दाम आधे हो गए हैं.

Flipkart Diwali Sale: सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है. ऐसे में अब ठंडे पानी से दूर बनाने के साथ-साथ गर्म पानी से दोस्ती होने लगेगी. अब गर्म पानी कि बात हो और गीजर का जिक्र न हो तो ये तो फिर गलत बात हो जाएगी. गर्मी में जैसे एसी और कूलर का राज चलता है, ठीक वैसे ही सर्दी के मौसम में गीजर का. सर्दियों के मौसम में गीजर बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आप भी सर्द मौसम के लिए घर में काम चलाऊ गीजर लगाने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट के बिगड़ने की टेंशन भी हो रही है, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल आपकी इस टेंशन को दूर कर देगा. क्योंकि, फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में गीजर पर जबरदस्त छूट मिल रही है. ऐसे में इस डील को नहीं देखा तो फिर क्या देखा. आज हम आपको सस्ते गीजर के कुछ ऐसे ऑप्शन बताने वाले हैं, जो आपके बजट को बिना हिलाए आपके गर्म पानी की टेंशन को दूर कर देंगे.

Hindware के 3L वाले इंस्टेंट वाटर गीजर पर मिल रही 66% तक की छूट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल में Hindware के 3L Instant Water Geyser पर 66% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस गीजर की कीमत 5,990 रुपये की जगह 1,999 रुपये हो गई है. इसमें आपको 3000W का पावर कंजम्पशन मिलेगा. इसके अलावा इसमे ऑटो कट ऑफ और शॉक साथ ही टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलीमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी. ऐसे में अगर आपको ज्यादा काम नहीं है, तो फिर आपके लिए ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Image 168
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में hindware 3l गीजर की कीमत

Crompton के 5L वाले इंस्टेंट वाटर गीजर पर मिल रही 58% तक की छूट

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में Crompton के Arno Neo 5L Instant Water Geyser पर 58% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस गीजर की कीमत 7,299 रुपये की जगह 2,999 रुपये हो गई है. इसमें आपको प्लास्टिक बॉडी, स्टेनलेस स्टील टैंक मटेरियल, शॉक प्रूफ और 3000W का पावर कंजम्पशन मिलेगा. साथ ही टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलीमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी. ऐसे में अगर आपकी छोटी फैमिली है, तो फिर ये ऑप्शन आपके लिए सही हो सकता है.

Image 169
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में crompton 5l गीजर की कीमत

Orient के 10L वाले इंस्टेंट वाटर गीजर पर मिल रही 47% तक की छूट

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में Orient के 10L Instant Water Geyser पर 47% तक की छूट मिल रही है. जिससे इस गीजर की कीमत 8,490 रुपये से घटकर सीधे 4,499 रुपये हो गई है. इसमें आपको शॉक प्रूफ और 2000W का पावर कंजम्पशन मिलेगा. साथ ही 2 साल की वारंटी मिलेगी.

Image 170
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में orient 10l गीजर की कीमत

Orient के 15L वाले इंस्टेंट वाटर गीजर पर मिल रही 47% तक की छूट

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में Orient के 15L Instant Water Geyser पर 47% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस गीजर की कीमत 9,490 रुपये से घटकर सीधे 5,009 रुपये हो गई है. इसमें भी आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी. ऐसे में अगर आपकी बड़ी फैमिली है, तो फिर ये ऑप्शन सस्ते में बेस्ट है.

Image 171
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में orient 15l गीजर की कीमत

Flipkart Diwali Sale में गीजर पर कितनी छूट मिल रही है?

Flipkart Diwali Sale में गीजर पर 66% तक की छूट मिल रही है.

Flipkart Diwali Sale में सबसे सस्ता गीजर कौन-सा मिल रहा है?

Flipkart Diwali Sale में सबसे सस्ता गीजर Hindware का 3L Instant Water Geyser मिल रहा है. जिसकी कीमत सेल में 1,999 रुपये है.

क्या इन गीजर पर वारंटी भी मिल रही है?

जी हां, इन गीजर पर 1 से 2 साल तक की प्रोडक्ट वारंटी भी मिल रही है.

क्या फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में गीजर के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री है?

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में कुछ मॉडल्स पर फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा मिल रही है. ऐसे में सारी डिटेल्स चेक कर ही खरीदें.

Flipkart Diwali Sale में 32 इंच Smart TV पर मिल रही पटाखेदार डील्स, एक की कीमत तो 6,749 रुपये से शुरू

Amazon Great Indian Festival Sale में आधे हुए फ्रिज के दाम, फटाफट चेक करें डील

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel