Viral Video: बच्चा अब इंसान का हो या फिर जानवर का अपने बच्चे के लिए माता-पिता किसी भी मुसीबत से लड़ने को तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक बंदर के साथ भी देखने को मिला है. जहां बंदर ने अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरी बंदर सेना ही बुला ली. लेकिन बंदरों के झुंड के आने के बाद जो हुआ वह आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पूरी बंदर सेना अपने बच्चे को बचाने के लिए एकजुट हो गई है और बहुत ही गुस्से में दिख रही है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.
क्या है Viral Video में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर का एक बच्चा घर के अंदर फंसा हुआ है. बंदर को इस बात की जैसे ही भनक लगती है, वह अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरी बंदर सेना ही अपने साथ ले आती है. बंदरों का पूरा झुंड मौके पर इकट्ठा होकर बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगता है. उसी वक्त दो शख्स बंदर के बच्चे को बचाने के लिए वहां पहुंचते हैं. लेकिन बंदरों को लगता है कि वे उनके बच्चे को नुकसान पहुंचाने के लिए आए हैं. जिससे बंदरों का झुंड और भी हमलावर हो जाती है. गुस्से में चीखते हुए वे अटैक करने लगते हैं.
वहीं, एक शख्स रिस्क लेते हुए बंदर के बच्चे को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन बच्चा उनके पकड़ में नहीं आता. हालांकि, कई कोशिशों के बाद शख्स बच्चे को पकड़ने में सफल होता है और जाली के बीच छोटे सी जगह से बच्चे को बाहर निकाल देता है. जैसे ही बच्चा बाहर निकलता है वैसे ही बंदरों के झुंड में से एक बंदर तुरंत बच्चे को छीनकर वहां से निकल जाता है. बच्चे के बाहर आने के बाद बंदरों की सेना आखिरकार शांत हो जाती है.
Viral Video pr कई लोग कर रहे कमेंट्स
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jk_forest_joya02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘सबको जीने का अधिकार है.’ इस वीडियो पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई लोग इस वीडियो को लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स दोनों शख्स के काम की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी देखें: 4 शेरों के बीच फंसा अकेला मगरमच्छ, मौत सिर पर थी फिर भी नहीं माना हार, देखिए Viral Video
यह भी देखें: Viral Video: बंदर क्या जाने पैसों की कीमत, हाथ लग गयी 500 रुपये की गड्डी, फिर जो हुआ उसे देख नहीं होगा यकीन
यह भी देखें: Viral Video: कुत्ते के चंगुल में फंस गया तेंदुआ, जबड़े में दबाकर ऐसा घसीटा कि आप भी देख दंग रह जाएंगे
यह भी देखें: Viral Video: रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था हाथी, तभी सामने से आ गयी ट्रेन, लोको पायलट ने फिर…

