CES 2026: लास वेगास में हुए First Look 2026 (CES) इवेंट में साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने फोल्डेबल इनोवेशन को एक नये लेवल पर पहुंचाते हुए अपने Galaxy Z TriFold से पर्दा उठा दिया है. सैमसंग का यह नया डिवाइस सिर्फ एक फोल्डेबल फोन नहीं, बल्कि फोन और टैबलेट का एक जबरदस्त कॉम्बो है. क्योंकि, इस डिवाइस का नाम भले ही “ट्राइ-फोल्ड” दिया गया है, लेकिन यह डिवाइस दो बार फोल्ड होता है और इसमें तीन पैनल दिए गए हैं. बंद होने पर यह एक नॉर्मल स्मार्टफोन जैसा फील देता है, लेकिन खुलते ही यह एक बड़े 10 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट में बदल जाता है. ऐसे में यूजर्स इस बड़ी स्क्रीन पर मूवी से लेकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं.
डिजाइन: पतला, लेकिन मजबूत
ओपन करने पर Samsung Galaxy Z TriFold की थिकनेस सिर्फ 3.9mm से 4.2mm के बीच है, जो इसे बेहद स्लिम बनाती है. इसका वजन करीब 309gm है. वहीं, बंद होने पर इसकी थिकनेस 12.9mm हो जाती है, जिसे थोड़ा “चंकी” कहा जा सकता है, लेकिन कवर डिस्प्ले का एक्सपीरियंस लगभग नॉन-फोल्डिंग फोन जैसा ही बताया जा रहा है. इस डिवाइस में 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिससे नॉर्मल फोन जैसा फील होगा. वहीं, 10 इंच इनर डिस्प्ले मिलेगा, जो खुलने पर एक टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस देगा, जिससे मूवी, गेमिंग, मल्टीटास्किंग, डॉक्यूमेंट टाइप करने और ऑन-द-गो काम को आसानी से किया जा सकता है.
पावर और कैमरा में भी कोई समझौता नहीं
Galaxy Z TriFold के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का दमदार प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वहीं, फोन में दो 10MP के सेल्फी कैमरे भी दिए गए हैं, जिसमें एक कवर डिस्प्ले पर और दूसरा अंदर की प्राइमरी डिस्प्ले पर है.
पावर के लिए 5,600mAh की तीन-सेल बैटरी, जिसे तीनों पैनल्स में बैलेंस्ड तरीके से लगाया गया है. इसे लेकर सैमसंग का दावा है कि यह अब तक किसी भी फोल्डेबल फोन में दी गई उसकी सबसे बड़ी बैटरी है.
नया हिंग, नई इंजीनियरिंग
इस ट्राई-फोल्ड फोन में दो अलग-अलग साइज के हिंग दिए गए हैं, जो ड्यूल-रेल स्ट्रक्चर पर काम करते हैं. सैमसंग के मुताबिक, यही डिजाइन स्क्रीन पैनल्स के बीच गैप को कम करता है और फोन को पतला व पोर्टेबल बनाए रखता है.
इन देशों में हो चुका है लॉन्च
यह फोन पहले ही कोरिया, चीन, ताइवान, सिंगापुर और UAE में लॉन्च हो चुका है. सैमसंग इसे 2026 की पहली तिमाही में अमेरिका में लॉन्च करने वाला है, जबकि इंडिया लॉन्च को लेकर अभी इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: CES 2026: Samsung ने पेश किया दुनिया का पहला 130-इंच Micro RGB टीवी, डिस्प्ले से सॉफ्टवेयर तक जानिए इसकी पूरी ताकत
यह भी पढ़ें: CES 2026: LG ने पेश किया दुनिया का सबसे पतला OLED Smart TV, फोटो फ्रेम जैसा डिजाइन और 100 इंच का डिस्प्ले

