Flipkart Cooling Days Sale 2025: इस गर्मी से राहत मिले न मिले. लेकिन फ्लिपकार्ट के इस डील्स से तो जरूर राहत मिल जाएगी. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रहा है Cooling Day Sale. जिसमें पंखे से लेकर फ्रिज, कूलर और एसी पर मिल रही है एकदम ठंडक वाली डील. ऐसे में इस सेल में Voltas के Split Inverter AC पर आपको मिलेगा 10-20 नहीं पूरे 46% तक का डिस्काउंट.
यह भी पढ़ें: Flipkart सेल में 1.5 टन Split AC की आधी हो गई कीमत, 22 हजार में AC खरीदने का सुनहरा मौका
Voltas 1 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट की इस सेल में 3 स्टार रेटिंग वाले Voltas के 1 Ton Split Inverter AC पर आपको मिलेगा 47% तक का डिस्काउंट. जिससे 56,990 रुपये वाली इस AC को आप सिर्फ 29990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आप इस AC को खरीदते वक्त Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इतना ही नहीं, अगर आप इस एसी के साथ और 5000 रुपये की खरीदारी करते हैं तो फिर आपको इस एसी के लिए सिर्फ 27,490 रुपये देने पड़ेंगे. इसके अलावा इस एसी पर एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. ऐसे में अगर आप अपने पुराने AC को बदलकर इस ने नए एसी को खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. यानी आप 30 हजार की इस एसी को सिर्फ 22 हजार में खरीद सकते हैं.
Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट की इस सेल में 5 स्टार रेटिंग वाले Voltas के 1.5 Ton Split Inverter AC पर आपको मिलेगा 46% तक का डिस्काउंट. जिससे 75,990 रुपये वाली इस AC की कीमत घटकर 40,990 रुपये हो जाएगी. साथ ही अगर आप इस AC को खरीदते वक्त ICICI और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इतना ही नहीं, अगर आप इस एसी के साथ और 5000 रुपये की खरीदारी करते हैं तो फिर आपको इस एसी की कीमत सिर्फ 36,990 रुपये पड़ेगी. इसके अलावा इस एसी पर एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. ऐसे में अगर आप अपने पुराने AC को बदलकर इस ने नए एसी को खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. यानी आप 40 हजार की इस एसी को सिर्फ 30 हजार में खरीद सकते हैं.
Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट की इस सेल में 3 स्टार रेटिंग वाले Voltas के 1.5 Ton Split Inverter AC पर आपको मिलेगा 47% तक का डिस्काउंट. जिससे 62,990 रुपये वाली इस AC की कीमत घटकर 32,990 रुपये हो जाएगी. इस AC को खरीदते वक्त ICICI और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2250 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इतना ही नहीं, अगर आप इस एसी के साथ और 5000 रुपये की खरीदारी करते हैं तो फिर आपको इस एसी की कीमत सिर्फ 30,240 रुपये पड़ेगी. इसके अलावा इस एसी पर एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. ऐसे में अगर आप अपने पुराने AC को बदलकर इस ने नए एसी को खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. यानी आप 32 हजार की इस एसी को सिर्फ 25 हजार में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें