10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रील्स में चाहिए प्रो-लेवल की क्वालिटी? 25 हजार की रेंज में ये बजट स्मार्टफोन्स करेंगे आपका काम आसान

Best Selfie Camera Smartphones Under Rs 25000: अगर आप भी रील्स या ब्लॉग बनाने के शौकीन हैं, तो फिर आपके लिए यहां 25 हजार के रेंज में कुछ शानदार सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स के ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेंगे.

Best Selfie Camera Smartphones Under Rs 25000: अब के टाइम में स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा सिर्फ सेल्फी तक के लिए ही नहीं रह गया, बल्कि दुनिया को अपने बारे में बताने का अच्छा तरीका बन चुका है. कभी इंस्टाग्राम रील में, कभी इंस्टा स्टोरी, कभी ब्लॉग तो कभी वीडियो कॉलिंग में. ऐसे में फ्रंट कैमरा बढ़िया हो तो फिर रील्स, ब्लॉग और स्टोरी रिकॉर्ड करने में अलग ही मजा आ जाता है. ऐसे में अगर आप भी रील या ब्लॉग बनाने के शौकीन हैं और बढ़िया सेल्फी कैमरा खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट में, तो फिर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार ऑप्शंस, जो 25 हजार के रेंज में आते हैं.

Realme 15x 5g में मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

Realme 15x 5G फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है. यह तीन कलर Aqua Blue, Marine Blue और Maroon Red ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 6.8-इंच की बड़ी HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही डिस्प्ले IP68+IP69 और MIL-STD 810H से प्रोटेक्टेड है. कैमरे कि बात करें, तो इस मॉडल के बैक पैनल में Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP का AI रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. दोनों ही कैमरे में आपको क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसमें मल्टी टास्किंग, स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 SoC का चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 OS पर काम करेगा. साथ ही 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Realme P4 Pro में मिलेगा 4K HDR रिकॉर्डिंग सपोर्ट

Realme P4 Pro भी बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में अच्छा ऑप्शन है. फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है. मॉडल में Hyper Glow AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 6500nits की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सर्टिफिकेशन, 2800×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है. इसके बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX896 का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. वहीं, फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 30 FPS पर 4K HDR रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा. इसमें 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Motorola edge 60 में भी मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

Motorola Edge 60 फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. इसमें आपको 6.67 इंच की Super HD+ 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. साथ ही डिस्प्ले में Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी लेंस, 50MP का सेकेंडरी Ultra Wide लेंस और 10MP का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा, जो Hello UI के साथ Android 15 पर काम करेगा. वहीं, मॉडल में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 68W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Vivo T4 5G में मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा

फ्लिपकार्ट पर Vivo T4 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है. इसमें आपको 6.77 इंच Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. कैमरे कि बात करें, तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP+2MP का बैक कैमरा मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर काम करेगा. इसमें 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: मम्मी के लिए खरीदना है नया फोन? 10 हजार के अंदर ये स्मार्टफोन्स करेंगे हर जरूरत पूरी

यह भी पढ़ें: 108MP वाला स्मार्टफोन अब आपके बजट में, Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन जल्द हो रहा लॉन्च

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel