15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gemini Nano Banana AI Saree Image बनाने के लिए इन गलतियों से बचें, मिलेगा परफेक्ट रिजल्ट

Gemini Nano Banana AI Saree Image ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है. ऐसे में कई यूजर ऐसे भी हैं, जिनका इमेज सही से नहीं बन पा रहा. जिसकी वजह प्रॉम्प्ट का अच्छे से न देना हो सकता है. यहां जानिए किन गलतियों को आपको इग्नोर करना है.

Gemini Nano Banana AI Saree Image Trend: सोशल मीडिया ट्रेंड तो आते-जाते रहते हैं. लेकिन Gemini Nano Banana AI के साड़ी ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ChatGPT के Ghibli Image के बाद अब Gemini Nano Banana AI Saree का क्रेज लड़कियों पर देखने को मिल रहा है. Gemini पर लड़कियां अपनी नॉर्मल सेल्फी अपलोड कर उसे 90 दशक की हीरोइन की तरह रेट्रो लुक में बदल रही हैं. इसके लिए बस फोटो के साथ Gemini पर Prompts लिखना होगा. उसके बाद Gemini किसी की भी तस्वीरों को विंटेज बैकग्राउंड के साथ 90s फैशन वाली साड़ियां, ग्रेनी टेक्सचर और गोल्डन लाइट एकदम 90s लुक में बदल दे रहा है.

हालांकि, इस तरह की तस्वीर बनाने के लिए Prompt एकदम सही होना चाहिए. वरना प्रॉम्प्ट में छोटी सी भी गलती होने पर तस्वीर सही से नहीं बनेगी. इतना ही नहीं, गलत प्रॉम्प्ट के कारण आपका चेहरा, लुक या बेकग्राउंड बदल सकता है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं, तो फिर यहां जानिए कि आपको किस तरह की गलतियों से बचना चाहिए.

इन गलतियों से बचें

क्लियर फोटो अपलोड करें: साड़ी वाली फोटो बनाने के लिए Gemini पर अगर आप ज्यादा फिल्टर या फिर धुंधली फोटो (Blur) अपलोड कर रहे हैं, तो फिर आपकी तस्वीर क्लियर नहीं बनेगी. क्योंकि, ज्यादा फिल्टर या फिर धुंधली इमेज से AI भी कंफ्यूज हो सकता है. इसलिए अच्छे रिजल्ट के लिए हेमश क्लियर, सोलो और शार्प फोटो ही अपलोड करें. साथ ही आपको अपना चेहरे का पोज कैसे रखना है ये भी बताएं.

प्रॉम्प्ट्स भी दे क्लियर: प्रॉम्प्ट में सिर्फ ’90s विंटेज साड़ी लुक’या फिर ’90s हीरोइन साड़ी लुक’ लिखना काफी नहीं होगा. इसके लिए आपको पूरी तरह से डिटेल्स में प्रॉम्प्ट लिखना होगा कि आपको कैसी इमेज बनवानी है. जैसे कि: “Create a high-resolution portrait of a stylish young Indian woman (based on the reference picture) wearing a vibrant retro 90s-style saree, soft silk fabric with floral prints, classic draped pallu, matching bangles and jewelry, soft dewy makeup, winged eyeliner, glossy lips, voluminous wavy hair, vintage Bollywood vibe, pastel studio background, cinematic lighting, elegant pose.”

ज्यादा डिटेल्स भी देना सही नहीं: ध्यान रखें की प्रॉम्प्ट लिखते वक्त ज्यादा प्रॉप्स या कठिन पोज लिख कर AI को न दें. क्योंकि, इससे AI कंफ्यूज हो सकता है. ऐसे मेंजैसे और जो चाहिए बस वही लिखे. जैसे कि: classic draped pallu, matching bangles and jewelry इस तरह से बस 3-4 शब्दों में स्पष्ट करें.

बैकग्राउंड के बारे में भी बताएं: इस इमेज में बैकग्राउंड भी अच्छा होना जरूरी है. ऐसे में आपको जिस तरह का बैकग्राउंड चाहिए उसके बारे में आपको AI को बताना पड़ेगा.

क्या Nano Banana AI

Gemini Nano Banana AI टूल कि बात करें तो यह टूल Google DeepMind के जेमिनी AI सूट का एक प्रमुख हिस्सा है. इस टूल को हाल ही में लॉन्च किया गया है. जिससे यूजर्स अपनी रोजमर्रा की तस्वीरों को स्टाइलिश तस्वीरों में बदल सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ अपनी इमेज अपलोड करनी है और उसमें बढ़िया प्रॉम्प्ट देना है. जिसके बाद Gemini Nano Banana AI टूल प्रॉम्प्ट के अनुसार यूजर की तस्वीर को बदल देता है.

लड़कियों पर छाया रेट्रो साड़ी ट्रेंड, 90s हीरोइन की तरह खुद को बना रहीं खूबसूरत, आप भी ऐसे बना सकती हैं इमेज

बिना पैसे खर्च किए बनाएं अनलिमिटेड 3D मॉडल और Figurine इमेज, जानिए Google की ऑफिशियल ट्रिक

Gemini Nano Banana AI 3D Figurines ट्रेंड: अब बनाएं अपना 3D मिनी-फिगरिन बिल्कुल मुफ्त

गूगल Gemini के Nano Banana फीचर ने मचाया धमाल, वायरल हो रही तस्वीरें

रेट्रो साड़ी इमेज हुआ पुराना! अब Gemini Nano Banana से बनाएं ‘Hug My Younger Self’ फोटो, लिखें ये प्रॉम्प्ट

Nano Banana AI 3D Statue Prompt: चंद सेकंड में आप भी बना सकते हैं अपना स्टैच्यू, बस लिखें ये छोटा-सा प्रॉम्प्ट

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel