16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: Sony LIV पर फ्री में देखें लाइव मैच! Jio, Airtel और Vi के प्लान्स की पूरी लिस्ट

Asia Cup 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर फ्री में देखें. जानिए Jio, Airtel और Vi के वो प्लान्स जिनमें मिलता है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

Asia Cup 2025 का रोमांच चरम पर है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, अब आप Sony LIV पर इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग बिना अतिरिक्त खर्च के देख सकते हैं. Jio, Airtel और Vi ने ऐसे कई रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें Sony LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. आइए जानते हैं कौन-से प्लान्स में मिलेगा यह फायदा.

Jio के प्लान्स में Sony LIV फ्री

  • ₹445 प्लान: 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और Sony LIV, Z5, Discovery+ का फ्री सब्सक्रिप्शन. वैधता: 56 दिन.
  • ₹175 डेटा पैक: 10GB डेटा और 10 OTT ऐप्स का एक्सेस जिसमें Sony LIV भी शामिल है. वैधता: 28 दिन.
  • ₹1049 प्लान: 2GB प्रतिदिन डेटा, कॉलिंग, SMS और Sony LIV व अन्य OTT का सब्सक्रिप्शन. वैधता: 84 दिन.

Airtel के प्लान्स में OTT का धमाका

  • ₹979 प्लान: Airtel Xstream Play Premium के तहत Sony LIV समेत 22+ OTT का एक्सेस, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा. वैधता: 84 दिन.
  • ₹181 डेटा पैक: 15GB डेटा और Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन. वैधता: 30 दिन.
  • ₹279 प्लान: Netflix, Sony LIV, JioHotstar समेत कई OTT का एक्सेस और 1GB डेटा. वैधता: 30 दिन.
  • ₹449 प्लान: 4GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और Sony LIV समेत कई OTT का एक्सेस. वैधता: 28 दिन.

Vi के बजट फ्रेंडली प्लान्स

  • ₹95 प्लान: 4GB डेटा और Sony LIV का सब्सक्रिप्शन. वैधता: 14 दिन.
  • ₹175 प्लान: 10GB डेटा और Z5, Sony LIV जैसे ऐप्स का एक्सेस. वैधता: 28 दिन.
  • ₹154 प्लान: 2GB डेटा और Z5, Sony LIV, Sun NXT का सब्सक्रिप्शन. वैधता: 30 दिन.
  • ₹202 प्लान: 5GB डेटा और Sony LIV का एक्सेस. वैधता: 30 दिन.
  • ₹248 प्लान: 6GB डेटा और Sony LIV व JioHotstar का एक्सेस. वैधता: 30 दिन.
  • ₹408 और ₹998 प्लान: दोनों में Sony LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है.

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी: 500 रुपये से कम में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा और ढेरों बेनिफिट्स

Jio, Airtel, Vi Plans Under 200: कम कीमत में अनलिमिटेड फायदे के साथ आते हैं ये प्लान्स, चेक करें डिटेल्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel