25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshaya Tritiya 2024: 1 रुपये में यहां मिल रहा 24 कैरेट खरा सोना, जल्दी करें

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन आप फिजिकल गोल्ड के बजाय डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यह सोना सुरक्षित भी रहता है और इसमें नकली होने या धोखे का कोई खतरा भी नहीं होता है. आइए जानते हैं क्या है डिजिटल गोल्ड और आप इसमें कितना सोना खरीद सकते हैं-

Akshaya Tritiya 2024 | Physical Gold Vs Digital Gold : 10 मई 2024 को देशभर में अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2024) का पर्व मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है. अब सोना तो सोना है, आजकल सोने के भाव आसमान छू रहे हैं. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 71,500 रुपये को पार कर गया है. इतना महंगा सोना खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं है. इस बात से आप निराश न हों. हम आपको बताते हैं सोने की खरीदारी का ऐसा ऑप्‍शन, जिसके जरिये आप मात्र 1 रुपये में 24 कैरेट का खरा सोना खरीद सकते हैं. यह ऑप्शन है डिजिटल गोल्ड. आइए जानते हैं इसके बारे में-

1 रुपये में सोना कैसे मिलेगा?

1 रुपये में सोना खरीदने के लिए आपको किसी ज्वेलरी शोरूम के बजाय डिजिटल गोल्‍ड का ऑप्‍शन चुनना होगा. डिजिटल गोल्ड से मतलब किसी भरोसेमंद प्लैटफॉर्म पर गोल्ड की वैल्यू में ऑनलाइन इन्वेस्ट करने से है. अच्छी बात यह है कि आप इसमें सिर्फ 1 रुपये में 24 कैरेट का शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. ज्‍यादा की खरीदारी आपके बजट और आपकी इच्छा पर निर्भर है. आपको बता दें कि डिजिटल गोल्‍ड का भाव भी उतना ही होता है, जितना बाजार में. अंतर बस यह रहेगा कि आपका खरीदा गोल्ड फिजिकल न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाएगा. अच्छी चीज यह है कि आपको अपनी मर्जी के अनुसार इसे बाजार के नियमों के अनुसार खरीद और बेचने की सहूलियत मिलती है.

Google Wallet: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया वॉलेट, Google Pay से अलग है ये

डिजिटल गोल्‍ड कहां मिलेगा?

भारत में कुछ कंपनियां जैसे- Augmont Gold Ltd और MMTC-PAMP India Pvt Ltd डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं. इसके अलावा, गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe) और पेटीएम (PayTm) जैसे पॉपुलर ऐप्‍स के माध्यम से भी आप डिजिटल गोल्‍ड खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड कई मायनों में फिजिकल गोल्‍ड से बेहतर विकल्‍प माना जाता है, बशर्ते आप भरोसेमंद प्लैटफॉर्म से इसकी खरीदारी करें.

डिजिटल गोल्‍ड में निवेश के फायदे क्या हैं?

डिजिटल गोल्‍ड में आपको 24 कैरेट शुद्ध सोना मिलता है. इसकी प्रामाणिकता के लिए आपको प्योरिटी अश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलता है. इसमें केवल 1 रुपये से निवेश की सुविधा मिलती है. इस तरह सोने की खरीदारी को लेकर बजट की बहुत टेंशन नहीं लेना है.

फिजिकल गोल्‍ड की तरह आपको इसे सुरक्षित रखने को लेकर बहुत ज्‍यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं होती है. आपके डिजिटल गोल्ड को सेलर खुद सिक्योर करता है. डिजिटल गोल्‍ड को कोलैटरल के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है और इसके बदले में आप लोन भी ले सकते हैं.

आप जब चाहें, आप अपने डिजिटल गोल्ड यूनिट को रिडीम करा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आप जब गोल्ड बेचना चाहें, बेच सकते हैं. डिजिटल गोल्ड को आप फिजिकल गोल्ड में भी बदलवा सकते हैं. जैसे आपने 10 ग्राम डिजिटल गोल्ड में निवेश किया है, तो आप इसे गोल्ड कॉइन या गोल्ड बार में बदलवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें