16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार अपडेट अब घर बैठे, सेंटर जाने की झंझट खत्म!

Aadhaar in News: आधार अपडेट अब घर बैठे करा सकते हैं आप, यूआईडीएआई का नया डिजिटल फीचर

Aadhaar in News: आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. UIDAI अब ऐसा डिजिटल फीचर लाने जा रहा है जिससे मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट करने के लिए आधार केंद्रों की लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं रहेगी. यह सुविधा सीधे आपके स्मार्टफोन पर आधार ऐप के जरिये मिलेगी.

घर बैठे होगा मोबाइल और एड्रेस अपडेट

अब तक मोबाइल नंबर या एड्रेस बदलने के लिए आधार केंद्र जाना अनिवार्य था. लेकिन नयी सुविधा के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और दूर-दराज इलाकों में रहने वालों के लिए यह कदम राहत की सांस साबित होगा.

OTP और फेस ऑथेंटिकेशन से होगी पहचान

UIDAI ने बताया है कि अपडेट प्रक्रिया दो-स्टेप वेरिफिकेशन से होगी. पहले यूजर को OTP मिलेगा और उसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा. ऐप लाइव फेस डेटा को आधार रिकॉर्ड से मिलाकर पहचान की पुष्टि करेगा. इस तरह बिना किसी दस्तावेज के बदलाव सुरक्षित तरीके से हो सकेगा.

आसान और सुरक्षित प्रॉसेस

यूजर को बस आधार नंबर डालना होगा, भाषा चुननी होगी, OTP वेरिफाई करना होगा और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा. साथ ही छह अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करना होगा, जिससे प्रोफाइल लॉक रहे और सुरक्षा बनी रहे.

ऐप डाउनलोड करें, रोलआउट जल्द

UIDAI ने लोगों से आग्रह किया है कि वे आधार ऐप अभी डाउनलोड कर लें ताकि नयी सुविधा आते ही तुरंत इस्तेमाल कर सकें. यह फीचर जल्द ही रोलआउट होने वाला है और इसके बाद आधार अपडेट करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा.

PAN-Aadhaar Linking: दिसंबर की डेडलाइन न करें मिस, घर बैठे कुछ मिनटों में ऐसे करें आधार को पैन से लिंक

Aadhaar Update: क्या आपने करवाया Biometric अपडेट? ऐसे करें पूरा प्रॉसेस, वरना अटक जाएंगे जरूरी काम

Image 52
आधार अपडेट अब घर बैठे, सेंटर जाने की झंझट खत्म! 3
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel