Aadhaar in News: आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. UIDAI अब ऐसा डिजिटल फीचर लाने जा रहा है जिससे मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट करने के लिए आधार केंद्रों की लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं रहेगी. यह सुविधा सीधे आपके स्मार्टफोन पर आधार ऐप के जरिये मिलेगी.
घर बैठे होगा मोबाइल और एड्रेस अपडेट
अब तक मोबाइल नंबर या एड्रेस बदलने के लिए आधार केंद्र जाना अनिवार्य था. लेकिन नयी सुविधा के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और दूर-दराज इलाकों में रहने वालों के लिए यह कदम राहत की सांस साबित होगा.
OTP और फेस ऑथेंटिकेशन से होगी पहचान
UIDAI ने बताया है कि अपडेट प्रक्रिया दो-स्टेप वेरिफिकेशन से होगी. पहले यूजर को OTP मिलेगा और उसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा. ऐप लाइव फेस डेटा को आधार रिकॉर्ड से मिलाकर पहचान की पुष्टि करेगा. इस तरह बिना किसी दस्तावेज के बदलाव सुरक्षित तरीके से हो सकेगा.
आसान और सुरक्षित प्रॉसेस
यूजर को बस आधार नंबर डालना होगा, भाषा चुननी होगी, OTP वेरिफाई करना होगा और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा. साथ ही छह अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करना होगा, जिससे प्रोफाइल लॉक रहे और सुरक्षा बनी रहे.
ऐप डाउनलोड करें, रोलआउट जल्द
UIDAI ने लोगों से आग्रह किया है कि वे आधार ऐप अभी डाउनलोड कर लें ताकि नयी सुविधा आते ही तुरंत इस्तेमाल कर सकें. यह फीचर जल्द ही रोलआउट होने वाला है और इसके बाद आधार अपडेट करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा.
Aadhaar Update: क्या आपने करवाया Biometric अपडेट? ऐसे करें पूरा प्रॉसेस, वरना अटक जाएंगे जरूरी काम


