12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Instagram Redesign: बदलाव जाएगा आपके प्रोफाइल, फॉलो, मेसेज, लाइक्स का अंदाज

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आयी है. कंपनी की ओर से आयी जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम के लिए नया यूजर प्रोफाइल लेआउट्स की टेस्टिंग की जा रही है. इंस्टाग्राम ब्लॉग के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में आपको अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं. इनमें आइकॉन, बटन और नेविगेशन टैब्स शामिल […]

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आयी है. कंपनी की ओर से आयी जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम के लिए नया यूजर प्रोफाइल लेआउट्स की टेस्टिंग की जा रही है.

इंस्टाग्राम ब्लॉग के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में आपको अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं. इनमें आइकॉन, बटन और नेविगेशन टैब्स शामिल हैं.

इंस्टाग्रामकी रीडिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि आपको फॉलोअर्स काउंट पहले से अलग नजर आयेगा. यह प्रोफाइल के टॉप पर न होकर अब कहीं और दिखेगा औरइसके छोटे फॉन्ट भी छोटे होंगे. मालूम हो कि हाल ही में ट्विटर ने भी आइओएस ऐप के लिए ऐसे ही बदलाव किये हैं.

फेसबुक केस्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने इन बदलावों के बारे में कहा है कि यह लोगों को बेहतर तरीके से खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देगा. नये बदलाव इसलिए हैं कि आप जिनका पोस्ट देखना चाहते हैं, उनसे बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकें.

नये बदलाव के तहत फॉलो और मैसेज बटन एक दूसरे के बगल में होंगे और यूजर के फॉलोइंग टैब पर क्लिक करते ही आपको म्यूचुअल फॉलोअर्स नजर आयेंगे. बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक शॉप टैब और एडिशनल बटन्स दिये गये हैं. इनमें डायरेक्शन, कॉल और स्टार्ट ऑर्डर शामिल हैं.

कंपनी ने कहा है कि इंस्टाग्राम लगातार फीडबैक के आधार पर प्रोफाइल को लेकर एक्सपेरिमेंट करती है, ताकि यूजर्स को पहले से बेहतर अनुभव मिले.

इंस्टाग्राम की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस बदलाव पर काम कर रही है और अगले हफ्ते तक इसकी टेस्टिंग शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें