32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Whatsapp का नया Disappearing Messages Feature, 7 दिन में गायब हो जायेगा आपका मैसेज, ऐसे कर सकते हैं अपने मोबाइल में ऑन

Whatsapp Disappearing Messages Feature, How To Enable in Your Mobile: व्हाट्सएप (Whatsapp) ने नये फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) को पेश किया है. इसमें आपके द्वारा किया गया मैसेज सात दिनों के अंदर गायब हो जाएगा. दरअसल, मैसेज गायब होना कोई नया फीचर नहीं है टेलीग्राम, सिग्नल, वायर और स्नैपचैट जैसे ऐप पहले से ही इस तरह का ऑप्शन दे चुके हैं.

Whatsapp Disappearing Messages Feature, How To Enable in Your Mobile: व्हाट्सएप (Whatsapp) ने नये फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) को पेश किया है. इसमें आपके द्वारा किया गया मैसेज सात दिनों के अंदर गायब हो जाएगा. दरअसल, मैसेज गायब होना कोई नया फीचर नहीं है टेलीग्राम, सिग्नल, वायर और स्नैपचैट जैसे ऐप पहले से ही इस तरह का ऑप्शन दे चुके हैं.

लेकिन, व्हाट्सएप जो फीचर दे रहा है वो थोड़ा हट कर है. इसमें उपयोगकर्ता किसी विशेष मैसेज की समय सीमा तय कर सकता है. जिसके बाद वह चैट से खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा.

दरअसल, व्हाट्सएप ने सात दिनों की समय सीमा तय की है. जिसके बाद आपके द्वारा भेजा गया चैट मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा. हालांकि, यह फीचर टेलीग्राम, सिग्नल और वायर जैसे अन्य ऐपों की तरह सुविधाएं नहीं देता है. इन ऐप्सों में कुछ सेकंड, घंटों या दिनों के बाद मैसेज गायब होने का ऑप्शन मौजूद है.

‘Disappearing Messages’ फीचर को गुरुवार से रोलआउट कर दिया गया है. जिसे महीने के अंत तक Android, iOS और Linux आधारित KaiOS के साथ-साथ WhatsApp Web और Desktop प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इस फीचर का आनंद लेने के लिए अलग-अलग डिवाइस में इनेबल व डिसेबल करना होता है. इसे व्यक्तिगत या फिर ग्रुप चैट दोनों में इनेबल करना होता है. फीचर के इनेबल होते ही यूज़र द्वारा चुनिंदा चैट मैसेज, 7 दिनों के बाद खुद गायब हो जाएगा. हालांकि, जब-तक मैसेज ओपन नहीं होगा तब तक डिसअपीयरिंग मैसेज का प्रीव्यू नोटिफिकेशन दिखता रहेगा. इसके साथ डिसअपीयरिंग मैसेज पर किया गया रिवर्ट मैसेज भी सात दिनों तक ही चैट में रहेगा.

लेकिन, मैसेज प्राप्त करने वाला व्यक्ति चाहे तो उस मैसेज का स्क्रीनशॉट 7 दिनों से पहले लेकर रख सकता है उसे कॉपी करके सेव भी कर सकता है.

कैसे ऑन होगा डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर आपके मोबाइल में

इसे फीचर को ऑन करना आसान है. आप मैन्युअली इसे संबंधित व्यक्ति के चैट पर ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइये जानते हैं विस्तार से..

  • सबसे पहले यूजर्स को उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा जिसमें आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

  • नाम क्लिक करते ही आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करते ही आपको Continue का प्रॉम्प्ट आयेगा. जिसपर आपको फिर से क्लिक करना होगा.

  • अब आप अपने अनुसार इस फीचर को उस कॉन्टैक्ट के चैट मैसेज डिलीट करने के लिए ऑन या ऑफ क्लिक कर सकते हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें