28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Triumph TE1 इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 200 किलोमीटर की रेंज

Triumph जल्द अपने TE1 को लॉन्च करने वाली है. इस बाइक में आपको जबरदस्त रेंज के साथ स्पोर्टी डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा.

Triumph TE1 Electric Bike: Triumph ब्रैंड के बारे में हम सभी जानते हैं. यह एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रैंड है. Triumph के बाइक्स अक्सर उन लोगों को काफी पसंद आते हैं जिन्हे बाइक राइड करने में थ्रिल का एहसास होता है. Triumph के बाइक्स अपने कस्टमर्स को परफॉरमेंस, फीचर और लुक के हिसाब से कभी निराश नहीं करते. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि Triumph जल्द अपने इलेक्ट्रिक बाइक TE1 को लॉन्च करने वाली है. अब देखने लायक बात यह होगी कि क्या Triumph की यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने पेट्रोल इंजन वाले बाइक्स की ही तरह लोगों का दिल जीत सकती है या फिर इस एक्सपेरिमेंट में Triumph को निराशा का सामना करना पड़ेगा.

Triumph TE1 Engine

Triumph के जो पेट्रोल इंजन वाले बाइक्स होते हैं वे काफी पॉवरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड होते हैं. लेकिन, अगर हम इसके इलेक्ट्रिक मोटर पर नजर डालें तो यह भी परफॉरमेंस के मामले में कुछ कम नहीं है. Triumph के इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक बड़ी बैटरी पैक दी गयी है. यह बैटरी सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज बड़ी ही आसानी से दे सकती है. अगर इसके मोटर द्वारा प्रोड्यूस किये जाने वाले पावर आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 175bhp की पावर और 109nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इलेक्ट्रिक बाइक के लिहाज से देखा जाये तो इसका इंजन बहुत ही ज्यादा पावरफुल है. यह बाइक 0-100 की स्पीड महज 6.2 सेकंड्स में पकड़ सकता है और आप इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड पर भी राइड कर सकेंगे.

Also Read: Tork Motors ने शुरू की अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी, सिंगल चार्ज में 180Km की रेंज देने में सक्षम
Triumph TE1 Features

यह बाइक लगभग 220 किलोग्राम की है और इसका डिजाइन काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी है. इस बाइक में कंपनी ने हल्के वजन वाले एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है. इस बाइक के फ्रंट में कंपनी ने ट्विन एलईडी हेडलैंप का इस्तेमाल किया है जो इसके फ्रंट के लुक को काफी खूबसूरत बनाते हैं. इसके रियर की बात करें तो इसमें आपको LED टेल लाइट्स का सपोर्ट दिया गया है. Triumph के इस बाइक में TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कई तरह के कनेक्टेड फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है. राइडर्स की सहूलियत का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस बाइक में फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया है. फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बाइक को महज 20 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें