30.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp के लुक में जल्द होगा बड़ा बदलाव, नये यूजर इंटरफेस पर काम कर रही कंपनी

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार मेटा के मैसेजिंग ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इस बात की ओर इशारा करता है कि इस बार व्हाट्सएप से हरे रंग को हटाया जा सकता है. केवल यहीं नहीं कंपनी इस ऐप पर और भी कई बड़े बदलाव कर सकती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

WhatsApp New Interface : व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में दुनियाभर के करोड़ों लोग करने लगे हैं. यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हमारी मदद करता है हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक क्लिक में जुड़े रहने में. अरबों की संख्या में यूजर्स होने की वजह से WhatsApp को हर कुछ समय में खुद को अपडेट करते रहना पड़ता है और साथ ही प्लेटफॉर्म पर नये फीचर्स को भी जोड़ना पड़ता है. इन अपडेट्स और फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाता है. अगर आपने WhatsApp का इस्तेमाल शुरुआती दौर से किया है तो आपको यह जरूर पता होगा कि प्लेटफॉर्म पर यह फीचर्स हमेशा से मौजूद नहीं थे लेकिन, जैसे-जैसे समय पार होता गया इसमे नये फीचर्स जुड़ते गए. अब हाल ही में खबर आई है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप के इंटरफेस में कई बड़े बदलाव देखने को मिल जाएंगे. चलिए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऐप के UI में जल्द होगा बड़ा बदलाव

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि WhatsApp इस समय अपने यूजर इंटरफेस में बड़े बदलाव करने की तैयारी में हैं. इस अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप में बिल्कुल नया लुक और फ़ील प्रोवाइड करेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस अपडेट को कबतक यूजर्स के लिए पेश करती है और एक बार यह अपडेट यूजर्स के लिए जारी हो जाए तो वे किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.

हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार मेटा के मैसेजिंग ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इस बात की ओर इशारा करता है कि इस बार व्हाट्सएप से हरे रंग को हटाया जा सकता है. केवल यहीं नहीं कंपनी इस ऐप पर और भी कई बड़े बदलाव कर सकती है. व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाईट WaBetaInfo ने इस अपडेट से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे पता चलता है कि वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप के यूआई में बदलाव करने की तैयारी में हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार बदलाव केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेगा. कंपनी अब नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को वॉट्सऐप में नीचे की तरफ शिफ्ट कर सकती है. कंपनी ने कम्युनिटी टैब को भी एक नये जगह पर शिफ्ट किया है.

हरे रंग में कंपनी करेगी बदलाव

सामने जो जानकारी आई है उससे पता चलता है कि ऐप में जो सबसे बड़ा बदलाव किया जा रहा है वह उसके हरे रंग से जुड़ा हुआ है. हो सकता है कंपनी अपने ऊपरी हिस्से से हरे रंग को हटा दे. एक बार अगर यह रंग हट जाता है तो ऐप को बिल्कुल ही नया लुक और फ़ील मिल जाएगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक ऐप से पोरी तरह से हरे रंग को नहीं हटाया जाएगा. वॉट्सऐप का लोगो और निचले दाएं कोने में मैसेज बटन अभी भी हरे रंग का होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार अपडेट के बाद अब आपको चैट के अंदर नये फ़िल्टर ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे. जिनमें ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस ऑप्शन शामिल किए जाएंगे. इस बदलाव के बाद मैसेज को अलग-अलग सेक्शन में पेश किया जाएगा जिससे इन्हें ढूंढना और भी आसान हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel