33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Tata Tiago EV Launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स

Tata ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV को लॉन्च कर दिया है. यह एक आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार होगी. आने वाले समय में अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें. इस स्टोरी की मदद से हम इस कार से जुड़ी सभी डीटेल्स बताने वाले हैं.

Tata Tiago EV Launched in India: टाटा मोटर्स ने आज भारत में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का मानना है कि यह कार आम आदमी के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप आने वाले समय में कम कीमत पर अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें। इस स्टोरी में हमने इस कार से जुड़ी सभी जानकारी आपको देने की कोशिश की है.

Tata Tiago EV Battery 

टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने दो बैटरी पैक्स का इस्तेमाल किया हैं. इनमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी शामिल है. इन दोनों ही बैटरी पैक्स पर मिलने वाले रेंज की अगर बात करें तो इसका 19.2kWh वाला बैटरी 250 किलोमीटर की रेंज और वहीँ इसके बड़े 24kWh वाले बैटरी पैक की अगर बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. आप इस कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए 15A चार्जर, 3.3 kW AC चार्जर, 7.2 kW AC होम चार्जर और DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार आज होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स Tata Tiago EV Features

इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ब्लू और ब्लैक कलर का ग्रिल पर ट्राई एरो मोटिफ, लेफ्ट हेडलाइट पर EV की बेजिंग, 14 इंच व्हील्स जैसे डिजाइन एन्हान्सिंग फीचर्स दिए गए हैं. वहीं अगर इस कार के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें आपको टील ब्लू कलर का केबिन, अपहोल्स्ट्री पर ट्राई एरो का लोगो, डुअल थीम कलर स्कीम, Apple Carplay और Android Auto के सपोर्ट के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टमऔर कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Undefined
Tata tiago ev launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स 2
Tata Tiago EV Price 

Tata की Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की इंट्रोडक्टरी कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए कंपनी ने 8.49 लाख रुपये तय की है. फिलहाल भारतीय EV मार्केट में इस कीमत पर मिलने वाली यह इकलौती कार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें