बेहतरीन माइलेज और बेहतरीन प्राइस

भारत में मारुति की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और आज हम मारुति के ही एक ऐसी कार (Car) के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी तो महज 6 लाख रुपये हैं और माइलेज इतनी की आप भी हैरान हो जाएंगे, जी हां हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरिओ (Maruti Celerio) की जिसने अपनी बेहतरीन माइलेज और प्राइस से सबको अपना दीवाना बना रखा है.
Maruti Celerio माइलेज

Maruti Celerio एक लीटर पेट्रोल में 26km और एक किलो CNG में 35km माइलेज देने का दावा करती है और ये टेस्ट के दौरान पाया गया है की मारुति की ये कार माइलेज में अव्वल है. सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक है यानी आप अगर टैंक फुल करवाते हैं तो 850 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं.
Maruti Celerio इंजन

सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता। कंपनी के दावा के मुताबिक, इसका माइलेज 26.68 kmpl है.
Maruti Celerio सेफ्टी

कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है.
इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं.
Maruti Celerio इंटीरियर

सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है. कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है. इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.