36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ग्लोबल डेब्यू होने से पहले लीक हुई Hyundai Exter माइक्रो एसयूवी की तस्वीर, जल्द होगी लॉन्च

एक्सटर माइक्रो एसयूवी हुंडई की पंच के के-1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो ग्रांड आई10 नियोस और एक्सेंट कॉम्पैक्ट सेडान को भी बेस ऑफर करती है. कोरियाई-स्पेक कैस्पर माइक्रो एसयूवी को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

Hyundai Exter Micro SUV : ग्लोबल डेब्यू होने से पहले ही हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी की तस्वीर लीक हो गई है. हालांकि, हुंडई ने अभी हाल ही में एक्सटर माइक्रो एसयूवी का एक स्केच जारी किया था, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी तस्वीर लीक हो गई. इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर में इसका लुक स्पष्ट नजर आ रहा है. इसके साथ ही, इस तस्वीर में माइक्रो एसयूवी का फ्रंट और रियर डिजाइन भी दिखाई दे रहा है.

कैसी दिखती है हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी टाटा की पंच के के-1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो ग्रांड आई10 नियोस और एक्सेंट कॉम्पैक्ट सेडान को भी बेस ऑफर करती है. कोरियाई-स्पेक कैस्पर माइक्रो एसयूवी को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसकी लंबाई सिर्फ 3.4 मीटर है. हालांकि, एक्सटर माइक्रो एसयूवी अपने कोरियन सिबलिंग की तुलना में डाइमेंशंस में काफी बड़ा दिखाई देता है.

कैसा है स्टाइल

इसके साथ ही, हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी का स्टाइल वेन्यू एसयूवी पर आधारित दिखाई देता है. माइक्रो एसयूवी में ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज सेंससियस स्पोर्टीनेस है, जिसे पहले ही लेटेस्ट वर्ना सेडान में देखा चुका है. इसमें ब्रांड की नई सिग्नेचर ग्रिल, बोनट के किनारों पर एच शेप के एलईडी डीआरएल हैं, जो एक पतली चमकदार काली पट्टी के जरिए जुड़े हुए हैं. मुख्य हेडलैम्प यूनिट को निचले बम्पर पर रखा गया है, जो ब्रांड के पैरामीट्रिक ज्वेल-टाइप फ्रंट ग्रिल के हिस्से के रूप में दिखाई देता है. हेडलैम्प्स को क्रोम सराउंड के साथ ग्लॉसी ब्लैक हाउसिंग में रखा गया है.

कैसा है डिजाइन

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के पूरी बॉडी पर काले रंग की प्लास्टिक की क्लैडिंग है. पहियों पर वाई शेप के स्पोक्स हैं. टर्न इंडिकेटर्स के साथ बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, ब्लैक फिनिश्ड रूफ रेल्स भी दिखाई दे रहे हैं. हुंडई के लोगो को चमकदार काली पट्टी के ठीक ऊपर बोनट पर रखा गया है. नई एसयूवी में 1.2 एल 4-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो 83बीएचपी की पावर और 114एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल होंगे.

Also Read: Hyundai की माइक्रो एसयूवी EXTER भारत में जल्द होगी लॉन्च, यहां जानें इसकी खासियत

क्या हो सकती है कीमत

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है. नई हुंडई एक्सटर को टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के अगेन्स्ट रखा जाएगा. यह निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर को टक्कर दे सकती है. संभावना यह है कि इसे मई या जून में ग्लोबल डेब्यू किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें