Honda Cars India Price Hike News: वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी दो सेडान कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार वह अपनी होंडा सिटी और होंडा अमेज के दामों में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि कारों की कीमत में इस वृद्धि की वजह बढ़े हुए लागत दबाव के प्रभाव हैं.
होंडा कार्स इंडिया बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए अपनी सेडान कार सिटी और अमेज की कीमतों में जून से एक प्रतिशत तक वृद्धि करेगी. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) कुणाल बहल ने कहा, लागत में वृद्धि की कुछ हद तक भरपाई के लिए हमने जून से सिटी और अमेज की कीमतों में एक फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की योजना बनायी है. यह अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग होगी.
आपको मालूम हो कि इस समय दिल्ली शोरूम में होंडा अमेज की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 9.6 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स सहित होंडा सिटी को 11.55 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जाता है. वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी का यह काम केवल होंडा ही नहीं कर रही है, बल्कि देश में लागू हुए नये BS6 उत्सर्जन नियमों के बाद देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडलों के दाम बढ़ा दिये हैं.