20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal News : व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से लैस होंगे बंगाल के निजी वाहन, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

पश्चिम बंगाल देश का पांचवां ऐसा राज्य है, जहां निजी कमर्शियल वाहनों को इस डिवाइज से लैस किया जा रहा है. इससे न सिर्फ आपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा, बल्कि वाहनों की स्पीड पर भी नजर रहेगी.

राज्य के करीब एक लाख 20 हजा निजी वाहनों को व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से लैस किया जायेगा. नया नियम माल वाहक वाहनों पर भी लागू होगा. राज्य में 31 मार्च तक निजी वाहनों में यह डिवाइस लगाने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अलीपुर इलाके में मल्टीलेवल कार पार्किंग का उद्घाटन किया.

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया निर्णय

मल्टीलेवल कार पार्किंग का नाम ‘संपन्न’ रखा गया है. यहां एक छत के नीचे 20 बस, 330 चार पहिया एवं 55 दो पहिया वाहनों को रखने की व्यवस्था है. सीएम ने कहा कि अलीपुर एक ऑफिस इलाका है. यहां अलीपुर जेल म्यूजियम व चिड़ियाघर भी है. इस इलाके में जाम की समस्या अधिक रहती है. ऐसे में इस पार्किंग से लोगों को सहूलियत होगी. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी बसों और अन्य वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.

देश का पांचवां राज्य बना बंगाल

परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि पश्चिम बंगाल देश का पांचवां ऐसा राज्य है, जहां निजी कमर्शियल वाहनों को इस डिवाइज से लैस किया जा रहा है. इससे न सिर्फ आपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा, बल्कि वाहनों की स्पीड पर भी नजर रहेगी. इस डिवाइस से युक्त वाहनों में इमरजेंसी बटन भी होगा. जिसे दबाते ही पुलिस व परिवहन विभाग को गाड़ी के लोकेशन से संबंधित जानकारी मिल जायेगी. मुख्यमंत्री ने धानधन्य स्टेडियम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “स्टेडियम को शंख के आकार का बनाने के लिए धन्यवाद और बंगाल के लोगों को नया स्टेडियम मिलेगा.

अलीपुर में बना है मल्टी लेवल पार्किंग जोन

सुश्री बनर्जी ने कोलकाता में जिस मल्टी लेवल कार पार्किंग का उद्घाटन किया है वह राज्य का सबसे बड़ा पार्किंग स्थल है. अलीपुर में विकसित की गयी इस मल्टी लेवल कार पार्किंग को खूबसूरती से सजाया गया है. यहां बसों से लेकर कारों तक सब कुछ पार्क किया जा सकता है. यहां फूड कोर्ट भी है. इस पार्किंग का उद्घाटन करने पहुंचीं मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह एक बड़े लेवल का कार पार्किंग जोन है. इस तरह इको टूरिज्म पार्क, वैक्स म्यूजियम, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया गया. सुश्री बनर्जी ने कहा : एक तरफ अलीपुर चिड़ियाघर है, तो दूसरी ओर, धानधन्य स्टेडियम बन रहा है. पीडब्ल्यूडी बहुत अच्छा काम कर रहा है. पार्किंग जोन बनने से सड़क पर कारों को रखने की जरूरत नहीं होगी. आने वाले दिनों में इस पार्किंग की परत को छह मंजिलों तक बढ़ाया जायेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें