हुगली. एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक तृणमूल कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. घटना हुगली के आरामबाग ब्लॉक के सालेपुर-1 अंचल के मानिकपाक गांव की है. जानकारी के अनुसार, गांव की एक मूक बधीर युवती पिछले सोमवार से लापता थी. मंगलवार रात तृणमूल कार्यकर्ता युवती को उसके घर छोड़ने आया, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के विरोध में परिजनों व अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

