27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Facebook LIVE करके एक ही परिवार के तीन लोगों ने कर ली आत्महत्या, पश्चिम बंगाल की घटना से सब रह गये सन्न

Facebook LIVE करके एक ही परिवार के तीन लोगों ने कर ली सामूहिक आत्महत्या. कारण जानकर आप भी रह जायेंगे दंग. पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानें...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में एक लड़की पर स्व-सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं ने आर्थिक गबन का आरोप लगाया था. उसके माता-पिता और भाई को भला-बुरा कहा. अपमानित किया. लड़की के अपमान को उसके परिवार के सदस्य बर्दाश्त नहीं कर पाये. लड़की के माता-पिता और एक भाई ने फेसबुक लाइव (Facebook LIVE) किया और फांसी लगाकर आत्महत्या (LIVE Suicide) कर ली.

घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला (South 24 Pargana District) के फ्रेजरगंज तटीय थाना क्षेत्र के बकखाली (BakKhali) समुद्र तट के पास जंगल में एक ही परिवार के इन तीनों सदस्यों ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान श्यामल नस्कर (53), रीता नस्कर (43) और अभिषेक नस्कर (25) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

कुछ दिन पहले आत्मनिर्भर समूह के पैसों के गबन का आरोप डायमंड हार्बर थाना इलाके के सुलतानपुर की रहने वाली पूनम दास नाम की महिला पर लगा था. शनिवार की रात को पूनम दास के घर पर स्वनिर्भर समूह की कुछ महिलाएं पहुंचीं. आरोप है कि पूनम दास के सामने ही उसके पिता श्यामल नस्कर व मां रीता नस्कर को काफी अपमानित किया गया. उनकी पिटाई भी की गयी.

Also Read: Bengal Weather Report: डायमंड हार्बर और हिंगलगंज में तबाही, दक्षिण 24 परगना में 2 की मौत

नस्कर परिवार ने शनिवार की रात को ही कुलपी थाना में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद श्यामल नस्कर अपनी पत्नी रीता और बेटे अभिषेक नस्कर को लेकर बकखाली समुद्र तट पर पहुंचे. वहां उन्होंने अभिषेक के फोन से फेसबुक लाइव (Facebook LIVE) करते हुए आत्महत्या कर ली.

तीनों ने जंगल में रस्सी का फंदा बनाया और एक पेड़ पर टांग दी. एक-एक कर सभी लोगों ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनम दास विवाहित है. उसका पति मिठुन दास मछली के कारोबार से जुड़ा है. पुलिस ने अब तक की जांच के बाद पूनम दास और उसके पति को हिरासत में ले लिया है. पूनम के घर पहुंचने वाली पांच महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें