तभी फूलबाड़ी बाजार इलाके में एक ट्रक ने साइकिल को पीछे से धक्का मारा. दोनों छिटक कर सड़क पर गिर गये. धक्का मारने के बाद चालक काफी तेजी से गाड़ी लेकर निकल गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भरती काराया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. रोजना इस तरह के सड़क हादसे से स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हो गये और ट्राफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग पर एशियन हाइवे जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
थोड़ी ही देर में हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों ने फूलबाड़ी बाजार इलाके में ट्राफिक व्यवस्था सुदृढ़ और पुलिसकर्मी नियुक्त करने की मांग की. पुलिस ने स्थानीय लोगों समझाया और उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस वाहनों की आवाजाही सामान्य कराने में सफल हुयी.