पिछले कुछ महीनों से उनके दुकान पर बाहरी लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखने लगी. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने दुकान पर निगरानी रखनी शुरु की. सोमवार की रात स्थानीय कुछ लोगों को अनिल सिंह को गांजा बेचते रंगे हाथों धर लिया. उत्तेजित स्थानीय लोगों ने उनकी दुकान में तोड़-फोड़ की और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पतिराम पुलिस चौकी के अधिकारी देवब्रत मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों के आरोप पर एक दंपती को गांजे का व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक तालाशी में दुकान व दंपती के पास से गांजा या अन्य कोई मादक बरामद नहीं हुआ है. दोनों को मंगलवार जिला अदालत में पेश कर दिया गया है.