पार्टी ने बोर्ड का गठन किया और अमर सिंह राइ चेयरमैन बने. इसी तरह से कालिम्पोंग,मिरिक और कर्सियाग नगरपालिका पर भी गोजमुमो का ही कब्जा है. इन बोर्डों की समय सीमा भी इस महीने खत्म है. इससे साफ है कि 2017 के फरवरी या मार्च में पहाड़ के चारों नगरपालिकाओं का चुनाव होने की संभावना है. इसके अलावा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में काफी सालो से पंचायत चुनाव लंबित है.इस चुनाव को कराने की भी मांग यहां तेजी से हो रही है. राज्य सरकार भी पहाड़ पर पंचायत चुनाव कराने का संकेत दे चुकी है.
इसको लेकर पिछले सप्ताह जिला प्रशासन ने पहाड़ के सभी राजनैतिक दलों को लेकर एक सर्वदलीय बैठक की थी. इसमें पंचायत चुनाव से पहले सीमांकन को लेकर चरचा की गयी. इसी तरह से 2017 में ही जीटीए सभा का चुनाव होना है. जीटीए सभा के गठन के बाद वर्ष 2012 में चुनाव हुआ था. तब 45 सीटों पर ही गोजमुमो ने जीत हासिल की थी. विपक्षहीन जीटीए सभा मे बोर्ड गोजमुमो ने बनाया. 5 मनोनीत सभासदओं में दो मोरचा के और तीन तृणमूल कांग्रेस के हैं.जाहिर है नये साल के साथ ही यहां चुनाव का दौर भी शुरू हो जायेगा. इसके लिए गोजमुमो सहित सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है.