जलपाईगुड़ी : मेटेली ब्लॉक के दक्षिण धूपझोरा के भगीरथ पाड़ा में एक जंगली हाथी ने तांडव चलाकर गांव के 10 घरों को तोड़ दिया. इसके अलावा हाथी ने ग्रामीणों द्वारा गोदाम में रखे गये 10 क्वींटल धान नष्ट कर दिया. स्थानीय वासिंदा अजिंत चंद ने कहा कि तड़के छह बजे से लेकर करीब दो घंटे तक हाथी ने गांव में तांडव चलाया.
धूपझोरा स्कोड को खबर दिये जाने के बावजूद कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. आखिर में ग्रामीणों ने ही हाथी को सुबह नौ बजे के आसपास धूपझोरा जंगल की ओर खदेड़ दिया.