हाल ही में इस गिरोह के लोगों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक के शीतपड़ा इलाके से पितृहीन एक नाबालिग लड़के को कोलकाता ले गये थे. लड़के का नाम अर्जुन मारडी (15) है.
उसे कोलकाता ले जाकर एक पोलट्री फार्म में डाल दिया गया और वहां उससे कठोर मेहतन करावाया गया. छह महीने बाद अर्जुन किसी तरह वहां से भाग निकला और कोलकाता के यादवपुर स्टेशन तक पहुंच गया. स्टेशन परिसर में भटकते देख जीआरपी को उस पर शक हुआ और उसे कोलकाता के चाइल्ड लाइन के हाथों सौंप दिया गया. आज कोलकाता चाइल्ड लाइन ने बच्चे को उत्तर दिनाजपुर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. उत्तर दिनाजपुर चाइल्ड लाइन बच्चे के परिवार के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल अर्जुन को कालियागंज के कुनोर स्थित एक होम में रखा गया है.