Advertisement
कॉसमॉस मॉल में बम की अफवाह
बम निरोधी दस्ते व खोजी कुत्ते ने की जांच सेवक रोड में लगा रहा घंटों जाम सिलीगुड़ी. स्वतंत्रता दिवस से मात्र दो दिन पहले सिलीगुड़ी के सबसे बड़े शॉपिंग हब कॉसमॉस मॉल में शाम पांच बजे अचानक बम की अफवाह फैलने से पूरे शहर में आतंक मच गया. मॉल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो […]
बम निरोधी दस्ते व खोजी कुत्ते ने की जांच
सेवक रोड में लगा रहा घंटों जाम
सिलीगुड़ी. स्वतंत्रता दिवस से मात्र दो दिन पहले सिलीगुड़ी के सबसे बड़े शॉपिंग हब कॉसमॉस मॉल में शाम पांच बजे अचानक बम की अफवाह फैलने से पूरे शहर में आतंक मच गया. मॉल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना पाते ही सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी (इस्ट) भोलानाथ पांडेय, एसीपी (इस्ट) पिनाकी मजूमदार, भक्तिनगर थाना के इंस्पेक्टर राजेन छेत्री दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मॉल को मिनटों में ही खाली करा दिया गया.
मॉल के बेसमेंट में स्थित एक किड्स कपड़ों की शोरुम के सामने लावारिस पड़े एक स्कूल बैग को देखकर यह अफवाह फैली. बैग में बम की जांच के लिए बम निरोधी दस्ता व खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया. खबर लिखे जाने तक बैग की जांच प्रक्रिया जारी थी. वहीं, कुछ लोग बम की इस अफवाह को पुलिस का मॉक ड्रील बता रहे थे. लेकिन, पुलिस की ओर से आधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. दूसरी ओर, बम की अफवाह फैलने के बाद कॉसमॉल के सामने सेवक रोड पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. पूरे सेवक रोड में घंटों जाम लगा रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. पुलिस को भी सड़क को जाम मुक्त कराने में घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement