10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

नाका चेकिंग के दौरान पकड़ाये दो चाइनीज 15 लाख की चंदन लकड़ी जब्त भाषा की वजह से जांच में परेशानी सिलीगुड़ी : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विभिन्न स्थानेां पर इनदिनों नाका चेकिंग जारी है. इसी नाका चेकिंग के दौरान आज एक अंतरराष्ट्रीय […]

नाका चेकिंग के दौरान पकड़ाये दो चाइनीज
15 लाख की चंदन लकड़ी जब्त
भाषा की वजह से जांच में परेशानी
सिलीगुड़ी : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विभिन्न स्थानेां पर इनदिनों नाका चेकिंग जारी है. इसी नाका चेकिंग के दौरान आज एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के शिव मंदिर इलाके में माटीगाड़ा थाने की पुलिस वाहनों की नाकाचेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सिलीगुड़ी की ओर आ रही एक जायलो को रोका गया. जायलो की जांच के बाद उसके अंदर चंदन की लकड़ी बरामद की गयी. जायलो में दो चीनी नागरिक सफर कर रहा था. पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है.
माटीगाड़ा थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस संबंध मंे और अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी श्याम सिंह ने कहा कि जब्त चंदन लकड़ी की बाजार कीमत 15 लाख रुपये है. जिन दोनों चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक का नाम छाइ चुंग है और वह चीन के फु-जि-या-न का रहनेवाला है. दूसरे का नाम पता करने में पुलिस को परेशानी आ रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन भाषा की वजह से जांच में परेशानी हो रही है. ये लोग चाइनीज छोड़ कर कुछ भी नहीं समझ पा रहे हैं. इसलिए कुछ अधिक जानकारी इनलोगों से प्राप्त नहीं हो सकी है. बस इतना पता चल सका है कि ये लोग दिल्ली स ेचंदन की लकड़ी लेकर महिंद्रा जायलो गाड़ी से सिलीगुड़ी आ रहे थे.
सिलीगुड़ी से आगे इनकी क्या योजना थी, इसको पता करने की कोशिश की जा रही है. श्री सिंह ने आगे बताया कि दोनों चाइनीज नागरिकों को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 14 दिनों के रिमांड पर लिया जायेगा. इस दौरान इनलोगों से पूछताछ की जायेगी. पूछताछ के लिए चीनी भाषा के किसी जानकार को भी बुलाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें