वह जयगांव का रहने वाला था. उसे 10 तारीख को अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई. मेडिकल सूत्रों ने आगे बताया है कि इंसेफलाइटिस से पीड़ित दो नये मरीज आज अस्पताल में भरती हुए हैं. इसके साथ ही अभी इंसेफलाइटिस बीमारी से पीड़ित कुल 14 मरीजों की चिकित्सा यहां चल रही है. मेडिसीन विभाग में 7, सीसीयू में 3 तथा पेड्रियटिक विभाग में 4 मरीज भरती हैं. इस बीच, इंसेफलाइटिस के भयावह रूप धारण करने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से उदासीन है. कल राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विश्वरंजन सतपति ने उच्च स्तरीय बैठक की, लेकिन इस बैठक का परिणाम क्या निकला इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने कल इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने से भी इंकार कर दिया था.
Advertisement
इंसेफलाइटिस का तांडव: दो नये मरीज अस्पताल में भरती, 24 घंटे में तीन की मौत
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में जानलेवा दिमागी बुखार जापानी इंसेफलाइटिस का तांडव जारी है. हर दिन ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी न किसी रोगी की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में यहां तीन और रोगियों की मौत हो गई है. मेडिकल सूत्रों से मिली जानकारी के […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में जानलेवा दिमागी बुखार जापानी इंसेफलाइटिस का तांडव जारी है. हर दिन ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी न किसी रोगी की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में यहां तीन और रोगियों की मौत हो गई है.
मेडिकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पांडु एक्का (41) है. वह दाजिर्लिंग जिले के बागडोगरा का रहने वाला था. इसे बुखार से पीड़ित अवस्था में 14 तारीख को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया था,जहां उसकी दो दिनों बाद मौत हो गई. जिन दो अन्य मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक का नाम बुधनी कचुआ (63) है. वह जलपाईगुड़ी जिले के मटेली चाय बागान का रहने वाला था. उसे गंभीर स्थिति में 11 तारीख को मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया था. करीब एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद आज उसकी मौत हो गई. इंसेफलाइटिस से जिस तीसरे व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम बबलू मियां (53) है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement