Advertisement
फंदे से झूलता मिला गृहवधू का शव
पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज मालदा : मानिकचक थानांतर्गत उत्तर चंडीपुर ग्राम पंचायत के जुलाब्दिटोला गांव से पुलिस ने आज एक गृहवधू का लटकता शव बरामद किया. मृत गृहवधू का नाम रेजिना बीबी (27) है. उसके दो बच्चे हैं. घटना के बाद मृतका के पिता मतिउर रहमान ने मानिचक के भूतनी पुलिस आउटपोस्ट […]
पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज
मालदा : मानिकचक थानांतर्गत उत्तर चंडीपुर ग्राम पंचायत के जुलाब्दिटोला गांव से पुलिस ने आज एक गृहवधू का लटकता शव बरामद किया. मृत गृहवधू का नाम रेजिना बीबी (27) है. उसके दो बच्चे हैं.
घटना के बाद मृतका के पिता मतिउर रहमान ने मानिचक के भूतनी पुलिस आउटपोस्ट में दामाद समेत ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी. मृतका के परिवारवालों का कहना है कि मांग के तहत दहेज के रुपये नहीं दिये जाने के कारण ससुरालवालों ने बेटी की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पति मोहम्मद रहिम पेशे से मजदूर है.
मायके से रुपये लाने के लिए ससुराल के लोग रेजिना पर दबाव बना रहे थे. आज सुबह रसोई घर से फंदे से लटकते हालत में गृहवधू का शव बरामद किया गया. उसके कान व मुंह में खून के निशान थे. गले में भी रस्सी के निशान पाये गये.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि गृहवधू को पहले मारा गया व बाद में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गयी और उसके शव को फांसी से लटका दिया गया. भूतनी आउटपोस्ट के अफसर इंचार्ज शंकर मंडल ने बताया कि एक गृहवधू की रहस्यमय मौत के मामले में दामाद समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement